Aaj Ka Mausam 1 September : आज 1 September 2023 है और अपने मिज़ाज के मुताबिक़ पूरे देश में मॉनसून मेहरबान है कई इलाक़ों में जमकर बारिश हो रही है। इस बारिश की वजह से कई जगहों पर नदियां उफान पर है ख़तरों के निशान से ऊपर बह रही है। जिससे कई जगहों पर बाढ़ जैसी हालात बनी हुई है। इससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है। इसी कड़ी में मौसम विभाग (Indian Meteorology Department) ने आज (Weather Forecast Today) भी देश के कई हिस्सों में बारिश का अर्लट जारी किया है। इस दौरान कई इलाकों में वज्रपात की भी आशंका है।
आईएमडी (IMD) ने कई इलाक़ों (Weather Forecast Today) में हल्की, मध्यम और भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, पूर्वी उत्तर प्रदेश, विदर्भ, तेलंगाना, मध्य महाराष्ट्र, कर्नाटक और उत्तराखंड में तेज हवा के साथ बिजली गिरने की भी आशंका है।
Current district & station Nowcast warnings at 1732 IST Date, 31st August. For details kindly visit:
https://t.co/AM2L3hjkRWhttps://t.co/uP8lcY7kk6If you observe any weather, kindly report it at: https://t.co/5Mp3RJYA2y@moesgoi @DDNewslive @ndmaindia@airnewsalerts pic.twitter.com/nFj0DOndzz
— India Meteorological Department (@Indiametdept) August 31, 2023
इस बीच पिछले दो–तीन दिनों से दिल्ली–एनसीआर में मौसम का मिज़ाज पूरी तरह से बदला–बदला नज़र आ रहा है और लोगों को हलकी बारिश ने परेशान कर रखा है। दरअसल पिछले कुछ दिनों से बारिश नहीं होने की वजह से यहाँ के मौसम यह बदलाव आया है। हालांकि इससे दिल्ली वालों को थोड़ी राहत मिल सकती है। इसके बाद 1 सितम्बर से बारिश होने के आसार थोड़े काम है।
Weekly Weather Briefing Hindi (31.08.2023)
प्रायद्वीपीय और संलग्न मध्य और पूर्वी भारत में सामान्य से अपरसामान्य वर्षा।
Facebook : https://t.co/yKChKCmwA2
Youtube : https://t.co/hAgwmVLjl6@moesgoi
@DDNewslive
@ndmaindia@airnewsalerts pic.twitter.com/XqzQ2XgtaQ— India Meteorological Department (@Indiametdept) August 31, 2023
निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) के मुताबिक
- अगले 24 घंटों के दौरान देश के अधिकांश हिस्सों में मानसून कमजोर रहेगा।
- अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तमिलनाडु और रायलसीमा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
- मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, केरल और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।
- सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, पूर्वी उत्तर प्रदेश, विदर्भ, तेलंगाना, मध्य महाराष्ट्र, कर्नाटक और उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें, Twitter और Kooapp पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।