Bareilly Mayor Election 2023: बरेली नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों के चुनाव में कुल 2459 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला आज होगा।
भाजपा ने सपा की पीछे छोड़ मेयर की कुर्सी की अपने नाम
बरेली नगर निगम में मेयर और 80 पार्षदों के लिए हुए चुनाव में भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर उमेश गौतम ने सपा प्रत्याशी डॉक्टर आएस तोमर को पीछे छोड़ लगातार दूसरी बार जीते है। कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. केबी त्रिपाठी और बसपा प्रत्याशी मो. यूसुफ इस दौड़ में काफी पीछे रह गए।
बरेली मेयर इलेक्शन में 15वें राउंड की काउंटिंग में भाजपा ने कुल 1,30,358 मत हासिल किए थे, जबकि सपा 80,107 मतों के साथ दूसरे स्थान पर थे। कांग्रेस और बसपा को अब तक केवल 19,871 और 12,075 मत ही मिल पाएं थे।
28वें चक्र में बीजेपी ने कुल 167271 वोट हासिल किए जबकि सपा 110943, कांग्रेस 26975, बसपा 16862 वोट पाकर दौड़ में पीछे रह गई।
अभी तक हुए मतगणना में बीजेपी ने यूपी के कुल 17 में से कुल 4 मेयर सीटें अपने नाम कर ली है जबकि बाकी सीटों पर भी अपनी पकड़ बना रखी है। बरेली नगर निगम का चुनाव कुल 650 पोलिंग बूथ पर हुआ था। प्रत्येक बूथ पर दो-दो ईवीएम का इस्तेमाल किया गया था। वहीं नगर पालिका और नगर पंचायतों की मतपेंटिया 6 अलग स्थानों पर जमा कराई गई थी।
30 मिनट देर से शुरू हुई मतगणना
परसखेड़ा के वेयरहाउस में नगर निगम के मेयर और पार्षदों के वोटों की गिनती 30 मिनट देरी से शुरू हुई। मतगणना सुबह 8:00 बजे शुरू होने वाला था लेकिन ये 8:30 पे शुरू हो पाई थी।
घट गया वोटिंग का ग्राफ
पिछले साल के मुकाबले इस साल किसी भी सेक्टर में वोटिंग का ग्राफ 57 फीसदी तक नही पहुंच सका। पिछले चुनावों पर नज़र डालें तो जिन इलाकों में मतदाताओं की लंबी भीड़ उमड़ती थी इस बार वहां सन्नाटा पसरा है। मुस्लिम तथा हिन्दू बहूल इलाकों में भी काम मतदान दर्ज किया गया है। सभी इलाकों में मतदाताओं ने मतदान में दिलचस्पी नही दिखाई है।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।