Home ट्रेंडिंग बड़ी खबर Breaking : मुंबई के 56 वर्षीय शख्स ने अपनी लविंग पार्टनर के...

Breaking : मुंबई के 56 वर्षीय शख्स ने अपनी लविंग पार्टनर के शव के टुकड़े कर कुकर मे उबाला

Breaking : 56 year old man killed his livin girlfriend and boiled her in pressure cooker

Breaking : मुंबई में एक 56 साल के शख्स ने अपनी लविंग पार्टनर की गला रेत कर हत्या कर दी और शव को आरी से काटकर टुकड़े-टुकड़े कर डालें। आसपास में रहने वाले लोगों को शक ना हो इसलिए शख्स ने शव के टुकड़ों को कुकर में उबालता था और मिक्सर में पीसकर ठिकाने लगाने की कोशिश की। पुलिस ने 56 वर्ष आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है संदिग्ध पर हत्या और सबूत मिटाने के रूप में किस दर्ज कर लिए गए हैं। 56 वर्षीय आरोपी का नाम मनोज साहनी और मृतका 32 वर्षीय सरस्वती वैध बताई जा रही है ‌।सरस्वती वैध और आरोपी मनोज साहनी 3 साल से आकाशगंगा सोसायटी में किराए के फ्लैट में रह रहे थे।

डीएसपी जयंत ने बताया कि फ्लाइट के आसपास रहने वाले लोगों ने नगर पुलिस को यह सूचना दी के उक्त जोड़ के घर से बदबू आ रही है। इसके बाद पुलिस की टीम फ्लैट पर पहुंची तो वहां महिला के टुकड़े किए गए शव बरामद किए गए पुलिस के साथ वहां फॉरेंसिक टीम भी मौजूद थीं जिन्होंने हत्या से संबंधित अन्य सबूत भी इकट्ठा किए हैं। फिलहाल पुलिस ने फ्लैट को सील कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

वहीं आरोपी को लेकर आसपास के लोगों का कहना है कि कपल अपने में बिजी रहते थे ज्यादा किसी से उनकी बातचीत नहीं हुआ करती थी जिस फ्लैट में कपल रह रहे थे वहां नेम प्लेट नहीं लगा हुआ था ।जिस फ्लैट से महिला का सब पाया गया है वह फ्लाइट सोनम बिल्डर के नाम पर रजिस्टर्ड था।

(यह खबर विधान न्यूज में इंटर्न कर रही Md Ghazanfar Usmani ने तैयार की है)

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

Exit mobile version