Dwarkadhish Janmashtami : कृष्ण की ऐसी भव्य आरती कि खुली रह जाएं आखें! आइए देखें द्वारकाधीश मंदिर से लाइव दर्शन…

Dwarkadhish Janmashtami Live: श्री कृष्णा की नगरी द्वारकाधीश में कान्हा के जन्मोत्सव की धूम है। मथुरा में सुबह से ही राधे राधे के साथ जय श्री कृष्ण के नारे गूंज रहें हैं। द्वारकाधीश के मंदिरों में सुबह से ही भीड़ है और हर कोई कृष्ण भक्ति के रंग में रमा और रचा है। द्वारकाधीश के मंदिर में भी जन्माष्टमी की खासी धूम है। सुबह विशेष आरती के बाद से यहां भक्तों की कतार लगी है। आप भी देखिए द्वारकाधीश के मन्दिर से सीधे राधाकृष्ण के आरती का अद्भूत नजारा।

द्वारकाधीश है सबसे पवित्र तीर्थ में शामिल

सौराष्‍ट्र के काठियावाड़ प्रायद्वीप के पश्चिमी सिरे पर स्थित द्वारका को भारत के सबसे पवित्र स्थलों में माना जाता है। भगवान कृष्‍ण का यह धाम हमारे यहां के चार धामों, जिनमें बद्रीनाथ, पुरी और रामेश्वरम के साथ जोड़ा गया है। मान्‍यता है कि भगवान कृष्ण इस शहर का निर्माण करने के लिए उत्तर प्रदेश के ब्रज से यहां पहुंचे थे और इस मंदिर की स्थापना उनके पोते ने की थी। 

बता दें कि यह मंदिर गोमती नदी और अरब सागर के मुहाने पर है, जो आध्यात्मिक स्थल को एक सुंदर पृष्ठभूमि प्रदान करता है। ऐसा कहा जाता है कि द्वारका छह बार समुद्र में डूबी थी और अब जो हम देखते हैं वह उसका सातवां अवतार है।

कृष्ण भक्ति में डूबी मथुरा 

जन्माष्टमी के महापर्व पर पूरा मथुरा कृष्ण भक्ति में डूबी है. कान्हा के इस जन्मोत्सव पर भक्त मंदिरों में नाच और झूम रहें हैं। ऐसी तस्वीर द्वारकाधीश के सिर्फ इस्कॉन मंदिर नहीं, बल्कि दूसरे कृष्ण मंदिरों में भी देखी जा रही है।

नृत्य और पेंटिंग कम्पटीशन

मंदिर के पुजारी ने बताया कि श्री कृष्ण Janmashtami को लेकर तीन दिन तक विभिन्न आयोजन होंगे. इसमें श्रीकृष्ण की लीला का भी मंचन होगा। इसके अलावा अखंड नृत्य और पेंटिंग कम्पटीशन भी कराया जाएगा। बता दें कि कान्हा के जन्मोत्सव को लेकर घरों में भी खासी तैयारियां हैं. झांकी सजाई गई है. इन खूबसूरत झांकियों को लोग मोबाइल में भी कैद कर रहें हैं।

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles