Indian Railway: चार्ट तैयार होने के बाद भी टिकट कैंसिल करने पर मिलेगा फुल रिफंड, कैंसिलेशन के समय इन स्टेप्स को करें फॉलो

Indian Railway : हमारे देश में लोग बड़ी संख्या में ट्रेन से सफर करते हैं। कई बार ऐसा होता है सफर के समय कोई परेशानी आती है और टिकट कैंसिल करना पड़ता है। कैंसिलेशन के समय कुछ बातों का ध्यान रखें फुल रिफंड पा सकते हैं।

Indian Railway : कई बार आपने ऐसा सुना होगा कि कंफर्म टिकट चार्ट बनने के बाद कैंसिल नहीं हो सकता है। लोगों के दिमाग में अक्सर यह सवाल आता है क्या आर सीटीसी गाड़ी फंड रूल क्या है। आपको यह जानकर खुशी होगी कि कुछ स्थितियों में आप चार्ट तैयार होने के बाद भी कंफर्म टिकट कैंसिल कर सकते हैं और आपको पूरा पैसा वापस मिलेगा।

Indian Railway : कंफर्म टिकट कैंसिल करने को लेकर है यह नियम

ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को भारतीय रेलवे के तरफ से एक खास सुविधा दी जाती है। कई बार ऐसी परिस्थितिया पैदा हो जाती है जब कंफर्म टिकट को कैंसिल करना पड़ता है। ठीक ऐसी ही स्थिति में यात्री के पास पैसा वापस पाने के लिए टीडीआर यानी की टिकट डिपॉजिट रिसिप्ट को फाइल करने की सुविधा होती है। टिकट कैंसिल करने के लिए आपके पास टिकट कैंसिल करने की एक वजह होनी चाहिए।

इस तरह करें टिकट कैंसिल 

IRCTC वेबसाइट पर ऐसे फाइल करें TDR
सबसे पहले आईआरसीटीसीकी ऑफिशियल वेबसाइट (  https://www.irctc.co.in/nget/train   ) पर विजिट करना होगा।

अब इस वेबसाइट पर लॉग-इन करना होगा।

बुक टिकट के सेक्शन पर जाना होगा।

अब यहां से टिकट को कैंसिल करना होगा।

अब सर्विस टैब में File Ticket Deposit Receipt सेक्शन पर आना होगा।

नया वेबपेज ओपन होने पर My Transactions टैब पर File TDR पर क्लिक करना होगा।

रिक्वेस्ट दर्ज करने के बाद टीडीआर फाइल कर सबमिट करना होगा।

IRCTC Rail Connect App पर ऐसे फाइल करें TDR

सबसे पहले IRCTC Rail Connect App ओपन करना होगा।

अब ऐप पर लॉग-इन करना होगा।

अब अपनी ट्रेन को सेलेक्ट करना होगा।

अब My Bookings पर क्लिक करना होगा।

अब उस ट्रेन टिकट को सेलेक्ट कर क्लिक करें, जिसे कैंसिल करना चाहते हैं।

Also Read:BPSC Exam: देने वाले है BPSC परीक्षा तो पढ़ ले ये जरूरी खबर, वरना हो सकता है बड़ा नुकसान

अब थ्री डॉट मेन्यू बटन पर क्लिक करना होगा।

सबसे ऊपर राइट साइड पर Cancel पर क्लिक करना होगा।

कैंसिल होने के बाद ट्रेन पेज के मेन डैशबोर्ड पर वापस आना होगा।

यहां ‘File TDR’ पर क्लिक करना होगा।

ट्रेन टिकट को सेलेक्ट करने के बाद टीडीआर रिक्वेस्ट फाइल करने की वजह बतानी होगी।

ड्रॉप डाउन मेन्यू से भी किसी वजह को सेलेक्ट कर सकते हैं।

Also Read:DA Allowance 2025 Good News: सरकार का नये साल पर केंद्रीय कर्मचारियों को बंपर तोहफा! पूरे डेढ़ साल का DA मिलेगा एक साथ

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।
- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles