![Karnataka Assembly Election Results 2023 Karnataka Assembly Election Results 2023](https://vidhannews.in/wp-content/uploads/2023/05/Karnataka-Election-Results-2023.jpg)
Karnataka Assembly Election Results 2023 : कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे आना शुरू हो गए हैं। सभी 224 विधानसभा सीटों पर बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस के बीच मुकाबला है हो रहा है।मतगणना के लिए राज्य में 36 सेंटर्स बनाए गए हैं। राज्य के भावी राजनीतिक की तस्वीर दोपहर तक ही साफ होगी।आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए राज्य भर में, खासकर मतगणना केंद्रों के अंदर और आसपास सुरक्षा के भरपुर इंतजाम किए गए हैं।
चुनाव आयोग नें 224 में से 223 सीटों के रुझान किए जारी :
चुनाव आयोग के रुझानों में कांग्रेस को बहुमत हासिल हो गया है।बीजेपी के साथ जेडीएस को भी बड़ा झटका लगा है।
• कांग्रेस- 115 सीट, 43.1 % वोट
• बीजेपी- 73 सीट, 36.2 % वोट
• जेडीएस- 30 सीट, 12.8 % वोट
• अन्य- 5 सीट
Karnataka Election Results 2023:
पायलट बोले- 40% कमीशन सरकार को जनता ने नकारा
कांग्रेस के नेता सचिन पायलट ने कहा है कि, “पूरा बहुमत हमारे साथ है। लोगों ने मौका दिया है। कई प्रकार के दुष्प्रचार हुए है लेकिन हमने जो नारा दिया है उसे जनता ने स्वीकार किया है। 40 % की कमीशन की सरकार के मुद्दे जो हमने उठाए थे उसे जनता ने स्वीकार किया है। और जनता ने हमपर भरोसा जताया है. कर्नाटक में भारी संख्या के साथ हमारी जीत हो रही हैं. 40% कमीशन सरकार को जनता ने नकारा है. तमाम दुष्प्रचार हुआ लेकिन हम अपने मुद्दों पर अड़े थे और इसीलिए जनता ने हमें वोट दिया है।”
Karnataka Chunav 2023: जश्न मना रहे कांग्रेस के सपोर्टर, बजरंग को मिठाई खिलाई :
कर्नाटक विधानसभा चुनाव की मतगणना के शुरूवात र में कांग्रेस आगे चल रही है। AICC मुख्यालय के बाहर कांग्रेस समर्थक खूब जश्न मना रहे हैं। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता मिठाई बांटते हुए नजर आए। और साथ ही बजरंगबली की तस्वीर को भी मिठाई खिलाते दिखे।
Karnataka Election Results 2023: उद्धव गुट के नेता संजय राउत का बीजेपी पर हमला :
उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने कहा कि , “बजरंगबली की गदा बीजेपी के सिर पर पड़ी है। अगर कर्नाटक में कांग्रेस जीत रही है तो यह मोदी और अमित शाह की हार है। जिस तरह से प्रतिष्ठा का चुनाव बनाया था और जब लगा कि हार रहे हैं तो उन्होंने बजरंगबली को आगे कर दिया। ये 2024 के चुनाव का दिशा दर्शन है।”
कांग्रेस ने हैदराबाद में रिसोर्ट बुक कराया
कर्नाटक में कांग्रेस पूर्ण बहुमत से सरकार बना सकती है।ऐसे में पार्टी ने अपने विधायकों को टूटने से बचाने की तैयारी पहले ही कर ली है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस ने हैदराबाद में रिसोर्ट बुक करा लिया हैं ।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।