Home ट्रेंडिंग बड़ी खबर LIC New Policy: LIC की गजब स्कीम… हर महीने 4000 निवेश करने...

LIC New Policy: LIC की गजब स्कीम… हर महीने 4000 निवेश करने पर एकमुफ्त मिलेगा 70 लाख, जानें डिटेल्स

LIC New Policy: एलआईसी के द्वारा कई शानदार निवेश पॉलिसी लाई जाती है जिसमें निवेश करके आप कम समय में अमीर बन सकते हैं। इसमें काफी अच्छा रिटर्न भी मिलता है।

LIC New Policy
LIC New Policy

LIC New Policy : देश में सबसे ज्यादा पॉलिसी LIC लेकर आती है और एलआईसी ने अपनी करोड़ ग्राहकों को इंश्योरेंस के साथ में निवेश करने का लाभ भी दिया है। पॉलिसी का लाभ देने के लिए खास पॉलिसी पेश की जा रही है और इसके अंतर्गत ग्राहकों को बीमा कवर के साथ प्रीमियम की राशि मैच्योरिटी के साथ अच्छे घर से फायदे के साथ वापस किया जाएगा।

Lic के इस पॉलिसी का नाम है SIIP ( LIC New Policy )

एलआईसी ने अपने इस प्लान का नाम SIIP रखा है। SIIP एक यूनिट लिंक्ड नॉन पार्टिसिपेट रेगुलर प्रीमियम व्यक्तिगत लाइफ इंश्योरेंस है। यदि आप इस पॉलिसी को खरीदने हैं तो आपको इंश्योरेंस कवर के साथ निवेश में भी सेफ्टी प्राप्त होगा। आप इसको ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी माध्यम से खरीद सकते हैं।

बेहद खास है यह पॉलिसी

LIC के SIIP प्लान मिनिमम 90 दिन और मैक्सिमम 65 साल के लिए लाया गया है। पॉलिसी का मिनिमम मैच्योरिटी 18 साल का है जबकि मैक्सिमम लिमिट 50 साल है। SIP का SIIP पॉलिसी में 10 साल से लेकर 25 सालों तक का प्रीमियम भरने का ऑप्शन दिया जाएगा।

LIC SIIP मैं मिनिमम और मैक्सिमम उम्र का कोई सीमा नहीं दिया गया है। मैं आपको जितना चाहे उतना निवेश करने का ऑप्शन मिलता है और मिनिमम चलाना ₹40000 छमाही 22000 तिमाही 12000 और मासिक ₹4000 निवेश करना होगा।

जानिए इसके फायदे

एलआईसी के द्वारा दी जाने वाली इस जानकारी के अनुसार 30 साल का एक साधारण शख्स 25 सालों का अवधि तक पॉलिसी लेता है और तिमाही ₹30000 प्रीमियम जमा करता है तो वह 12 लाख रुपए का सम एश्योर्ड लेता है। लिक पॉलिसी पर मिलने वाले रिटर्न को एक चार्ज के द्वारा चार्ज प्रतिशत और 8% के रिटर्न के हिसाब से समझाया गया है।

यदि निवेशक को बेहतरीन से रिटर्न मिलता है तो इंश्योरेंस कवर पूरा होने पर 40 लख रुपए मिलेंगे । इस दौरान वह 25 लख रुपए जमा करता है और 8% के रिटर्न के हिसाब से मैच्योरिटी 70 लख रुपए प्राप्त होती है। इसमें उसे 30 लख रुपए का निवेश करना होगा और इस दौरान बीमा कवर का लाभ मिलेगा।

Also Read:UPSC Exam में बार-बार हो रहे हैं असफल? तो अपनाएं टॉपर्स की ये आदतें, जरूर मिलेगी सफलता!

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News , Twitter और YouTube पर फॉलो करें।Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजातरीन खबर।

Exit mobile version