PM Kisan Yojana: इस दिन जारी हो सकती है किसान सम्मन निधि की 19वीं किस्त, इन किसानों को नहीं मिलेगी राशि

PM Kisan Yojana: भारत सरकार ने साल 2019 प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू की है. इस योजना के तहत देश करोड़ों लोगों को लाभ मिलता है. सरकार योजना के तहत सालाना 6 हजार रुपये भेजती है. योजना में 2 हजार की तीन किस्तें भेजती है.

PM Kisan Yojana: हमारे देश की अधिकतर किसान खेती पर निर्भर है। आज भी आजीविका का मुख्य साधन किसानों के लिए खेती ही है। सरकार के द्वारा भी समय-समय पर किसानों की हर संभव मदद की जाती है ताकि वह खेती अच्छे से कर सके और साथ ही उनके जीवन में कोई समस्या ना आए। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार किसानों को आर्थिक सहायता देती है।

2019 में शुरू हुई थी यह योजना ( PM Kisan Yojana )

भारत सरकार ने साल 2019 प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू की है. इस योजना के तहत देश करोड़ों लोगों को लाभ मिलता है. सरकार योजना के तहत सालाना 6 हजार रुपये भेजती है. योजना में 2 हजार की तीन किस्तें भेजती है.

योजना की 18वीं किस्त हो चुकी है जारी

योजना में सरकार की ओर से अबतक 18 किस्तें जारी की जा चुकी हैं. अब किसानों को योजना में 19वीं किस्त का इंतजार है. बता दें योजना में 4 महीनों के अंतराल पर एक किस्त भेजी जाती है. सरकार ने अक्टूबर के महीने में 18वीं किस्त भेजी थी.

इस महीने जारी होगी 19वीं किस्त

इस हिसाब से देखें तो अक्टूबर के बाद चार महीने फरवरी में होने वाले हैं. ऐसे में किसानों को उम्मीद है कि योजना की 19वीं किस्त फरवरी के महीने में जारी की जा सकती है. हालांकि आपको बता दें इसके लिए फिलहाल कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया.

ई केवाईसी करना जरूरी

इसके अलावा आपको बता दें कि किसान योजना में लाभ लेने के लिए कुछ काम करवाने जरूरी हैं. जिन किसानों ने यह काम नहीं करवाएं उन लोगों की अगली किस्त अटक सकती है.

Also Read:Success Story: दिहाड़ी मजदूरी करने वाले पिता का बेटा बना सेना में लेफ्टिनेंट, गरीबी में बिता बचपन, दिल छू लेगी ये स्टोरी

बता दें किसान योजना के लिए ई-केवाईसी और भू-सत्यापन जरूरी हैं. जिन किसानों ने इन कामों को नहीं करवाया उन किसानों की अगली किस्त अटक सकती हैं. इसलिए पहले ही इन कामों को करवा लें. जो किसान ईकेवाईसी नहीं कराए हैं उन्हें अगली राशि नहीं मिलेगी क्योंकि इसको लेकर सरकार ने पहले ही आदेश जारी कर दिया था. हर हाल में किसानों को जल्द से जल्द ई केवाईसी करना होगा तभी उन्हें इस योजना का लाभ मिल पाएगा.

Also Read:UPSC Exam में बार-बार हो रहे हैं असफल? तो अपनाएं टॉपर्स की ये आदतें, जरूर मिलेगी सफलता!

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News , Twitter और YouTube पर फॉलो करें।Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजातरीन खबर।

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles