अयोध्या में नवनिर्मित श्रीराम मंदिर में सोमवार को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद आधी रात से ही श्रद्धालुओं का दर्शन के लिए जमावड़ा लगने लगा था। मंगलवार देर शाम तक पांच लाख से अधिक श्रद्धालु भगवान राम के बाल स्वरूप का दर्शन (Ram Mandir Darshan) कर चुके थे। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के मद्देनजर कई बार भीड़ काबू से बाहर होती दिखी लेकिन पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों ने स्थिति को तुरंत संभाल लिया। लोगो को कतार में खड़ा करवाकर भगवान राम के दर्शन कराए। सूचना निदेशक शिशिर ने मंगलवार देर शाम जारी एक बयान में बताया, “आज पांच लाख श्रद्धालुओं ने रामलला के दर्शन किए हैं।”
इस बीच, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देर शाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जारी पोस्ट में बताय, “आज श्री अयोध्या धाम में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर का स्थलीय निरीक्षण किया। इस अवसर पर संबंधित अधिकारियों को पूज्य साधु-संतों एवं श्रद्धालुओं हेतु प्रभु श्री रामलला के सुलभ एवं सहज दर्शन के साथ ही सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।”
दूसरी ओर श्रद्धालुओं के समूह छोटी-छोटी गलियों, रेलवे पटरियों, खेतों से अयोध्या में प्रवेश कर रहे हैं। जबकि कुछ सरयू नदी पार कर नगर में प्रवेश कर रहे हैं। चश्मदीद ने बताया कि जब भीड़ अयोध्या प्रशासन के नियंत्रण से बाहर जाती दिखी तब प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद और विशेष पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने भीड़ प्रबंधन की कमान खुद संभाल ली।
#WATCH | Ram Lalla idol at the Shri Ram Janmaboomi Temple in Ayodhya.
A large number of devotees are offering prayers on the third day of Pran Pratishtha at the temple. pic.twitter.com/yo3mlSMKjg
— ANI (@ANI) January 24, 2024
पुलिस महानिरीक्षक (अयोध्या) प्रवीण कुमार ने कहा, “रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या में बड़ी भीड़ उमड़ी है, हमारा पुलिस बल भक्तों को प्रबंधित करने के लिए चौबीसों घंटे व्यस्त है।” उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को राम मंदिर की व्यवस्था देखने के लिए अयोध्या का दौरा किया।
ये भी पढ़ें- राम मंदिर में अमिताभ बच्चन ने हाथ जोड़कर किया यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का अभिवादन, तस्वीरें हुईं वायरल
मंदिर के कपाट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में रामलला के नूतन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के एक दिन बाद आम भक्तों के लिए खोल दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी के जाने के कुछ घंटों बाद ही करीब 10 लाख श्रद्धालु अयोध्या में प्रवेश करने में कामयाब रहे।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे।