Sameer Wankhede Case: रिया चक्रवर्ती से लेकर शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान तक के मामले में आपने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े का खूब नाम सुना होगा। 2010 में महाराष्ट्र सर्विस टैक्स डिपार्टमेंट के लिए काम करते हुए समीर वानखेड़े ने टैक्स चोरी को लेकर 2500 लोगों पर शिकंजा कसा था। इसमें 200 से ज्यादा बॉलीवुड के लोग शामिल थे। जिनमें कई बड़ी हस्तियां थीं। तब उन्होंने राजस्व को 87 करोड़ रुपए का फायदा पहुंचाया था।
2019 में समीर वानखेड़े को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का जोनल डायरेक्टर बनाया गया। इसके बाद उन्होंने एकसाथ कई जगहों पर छापेमारी करके 1700 करोड़ रुपए के ड्रग्स को जब्त किया। कई बॉलीवुड हस्तियों से पूछताछ की। इनमें अनुराग कश्यप, विवेक ओबेरॉय, राम गोपाल वर्मा जैसे बड़े नाम भी शामिल रहे।
आखिर क्या है समीर का पूरा मामला?
समीर वानखेड़े 2008 बैच के आईआरएस अधिकारी हैं जिन्होंने 2 अक्टूबर 2021 को अपनी टीम के साथ मुंबई में कॉर्डिलिया नाम के एक क्रूज पर छापेमारी की। इसमें ड्रग्स की पार्टी करते हुए कई लोग पकड़े गए। शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान भी इसी में शामिल रहे। समीर ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार कर लिया। आर्यन खान ने 25 दिन जेल में बिताए। 2021 में एनसीबी ने अपनी चार्जशीट में आर्यन खान को क्लीन चिट दे दी थी क्योंकि इस बात के पर्याप्त सबूत नहीं थे कि वह ड्रग्स ले रहे थे।
सीबीआई ने शुक्रवार को समीर के आवास और अन्य परिषरों पर छापा मारा। समीर वानखेड़े के खिलाफ आरोप ड्रग्स मामले में आर्यन खान को नहीं फंसाने के लिए ₹25 करोड़ रिश्वत की कथित मांग है। इस कथित रिश्वत राशि में से कथित तौर पर ₹50 लाख प्राप्त किए गए थे। सीबीआई ने आर्यन खान ड्रग्स-ऑन-क्रूज मामले से जुड़े भ्रष्टाचार के एक मामले में समीर वानखेड़े और तीन अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें : Adah Sharma Accident : जान से मारने की धमकियों के बीच ‘केरल स्टोरी’ स्टार अदा शर्मा का हुआ एक्सीडेंट
क्या है समीर वानखेड़े का बयान?
वानखेड़े ने अपना एक बयान जारी करते हुए कहा कि उनकी पत्नी और बच्चों के मौजूद होने पर उनके निवासी की 12 घंटे से अधिक समय तक तलाशी ली गई। समीर वानखेड़े ने कहा, “मुझे 23,000 रुपये और चार संपत्ति के कागजात मिले। ये संपत्ति मेरे सेवा में शामिल होने से पहले हासिल की गई थी … मुझे देशभक्त होने का इनाम मिल रहा है।” समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, वानखेड़े ने कहा कि उनकी पत्नी मराठी अभिनेता क्रांति रेडकर का फोन सीबीआई अधिकारियों ने छीन लिया है।
सीबीआई ने उसकी बहन यास्मीन वानखेड़े के घर से ₹28,000 और उसके पिता ज्ञानेश्वर वानखेड़े के घर से ₹28,000 बरामद किए। वानखेड़े के ससुर के घर समीर से 1800 रुपए भी बरामद किए गए।
(यह ख़बर विधान न्यूज के साथ इंटर्नशिप कर रहे गौरव श्रीवास्तव द्वारा तैयार की गई है)
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें, Twitter और Kooapp पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।