Trump Tariff: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से भारत पर अपना गुस्सा निकाला है। भारत की चीन से बढ़ती नजदीकी अमेरिका को बिल्कुल पसंद नहीं आ रही है, इसका भड़ास डोनाल्ड ट्रंप ने 25% टैरिफ लगाकर निकाला है। भारत पर 25 परसेंट टैरिफ लगने के बाद अब कई चीजों के रेट में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25% टैरिफ लगाया है, जो 1 अगस्त 2025 से लागू होगा। ट्रंप ने यह फैसला भारत के उच्च टैरिफ और गैर-मौद्रिक व्यापार प्रतिबंधों के कारण लिया है। इसके अलावा, ट्रंप ने भारत के रूस के साथ सैन्य समझौतों और ऊर्जा सौदों पर भी नाराजगी जताई है.
ट्रंप के फैसले के कारण (Trump Tariff)
– भारत के उच्च टैरिफ और गैर-मौद्रिक व्यापार प्रतिबंध
– भारत के रूस के साथ सैन्य समझौते और ऊर्जा सौदे
भारत पर इसका असर
– भारतीय सामानों की कीमत अमेरिका में बढ़ जाएगी
– भारत के निर्यातकों को नुकसान होगा, खासकर फार्मा, ऑटो पार्ट्स और इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र में
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर पोस्ट करके इस फैसले की जानकारी दी। उन्होंने कहा, “भारत हमारा दोस्त है, लेकिन पिछले कुछ सालों में हमने उनके साथ अपेक्षाकृत कम व्यापार किया है क्योंकि उनके टैरिफ बहुत ज्यादा हैं”.
कांग्रेस ने इस फैसले पर सवाल उठाए हैं और सरकार से जवाब मांगा है। बीजेपी ने सरकार की प्रतिक्रिया का इतजार करने को कहा है. Donald Trump ने कहा कि भारत हमारा अच्छा मित्र है इसलिए हम अन्य देशों से कम भारत पर टैरिफ लगाए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि भारत के साथ हमने व्यापार कम किया है क्योंकि भारत हमारे ऊपर काफी ज्यादा टैरिफ लगाए हुए हैं. वहीं दूसरी तरफ जानकारी की माने तो रूस के साथ बढ़ती नजदीक क्योंकि वजह से ही भारत के ऊपर डोनाल्ड ट्रंप टैरिफ लग रहे हैं. हालांकि भारत की सरकार ने अभी इस पर किसी भी तरह का बयान नहीं दिया है. वहीं विपक्ष की पार्टी ने सरकार से जवाब मांगा है.
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News, Twitter और YouTube पर फॉलो करें।Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा–तरीन खबर।