UP Local Body Elections : नगरीय चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में 53 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले. बृहस्पतिवार को सभी जिलों में मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ. 9 मंडलों के 38 जिलों में 39,146 उम्मीदवारों के लिए सबसे ज्यादा 67.37 प्रतिशत मतदान कानपुर देहात में हुआ. वहीं सबसे कम 42.64% कानपुर जिले में हुआ. वोटों की गिनती शनिवार को शुरू होगी.
2017 में हुए UP Local Body elections से इस चुनाव में मतदाताओं की संख्या 96,36280 बढ़ गई. इस बार लग रहा था की मतदान प्रतिशत बडेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ. बल्कि पिछले चुनाव के मुकाबले एक प्रतिशत मतदान काम रहा. इस चुनाव में कुल 43231827 मतदाता हैं.
दोनो चरणों को मिलाकर इस बार 52 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि पिछले चुनाव में 53 प्रतिशत मतदान था. दूसरे चना में मतदान की शुरआत पहले चरण से धीमी रही. शुभ 9 बजे तक केवल 9.41% मतदाताओं के ही वोट डाला. 11 बजे तक मतदान का आंकड़ा 11% पर कर गया. तीन बजे तक यह आंकड़ा 40.80% तक पहुंच गया.
अंतिम क्षण में 7 महापौर, 581 पार्षद, 95 नगर पालिका परिषद अध्यक्ष, 2520 नगर पालिका परिषद सदस्य, 267 नगर पंचायत अध्यक्ष और 3459 नगर पंचायत सदस्यों के लिए वोट डाले गए.
कहां हुआ कितना प्रतिशत मतदान
गाजियाबाद :45.52%
गौतमबुद्ध नगर :57.00%
बुलंदशहर :62.48%
अलीगढ़ :50.58%
मेरठ :50.01%
अयोध्या :52.60%
हापुड़ :55.94%
चित्रकूट :55.53%
पीलीभीत :62.16%
बदायूं :59.56%
बरेली :50.49%
मिर्जापुर :54.08%
शाहजहांपुर :55.48%
हाथरस :57.57%
आजमगढ़ :57.49%
इटावा :53.76%
एटा :56.72%
औरैया :62.56%
कन्नौज :64.60%
कानपुर देहात :67.37%
कानपुर नगर :42.64%
कासगंज :59.94%
फर्रुखाबाद :56.06%
बलिया :56.18%
बस्ती :57.19%
बागपत :63.12%
बांदा :57.26%
भदोही :60.19%
संतकबीरनगर:62.43%
सिद्धार्थनगर :59.78%
सोनभद्र :51.39%
हमीरपुर :66.90%
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।