बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर Naseeruddin Shah के एक बयान को लेकर पाकिस्तान मे मचा हंगामा ।

एक टीवी शो के इंटरव्यू के दौरान Naseeruddin Shah ने कहा था कि अब पाकिस्तान में सिंधी भाषा नहीं बोली जाती है। जिसके बाद पाकिस्तान में नसरुद्दीन शाह को ट्रॉल किए जाने लगा। अब इस पर उन्होंने माफी मांग ली है।

Naseeruddin Shah अपने बयानों के लिए कहीं ना कहीं चर्चाओं में रहते हैं ।इस इस बार भी उन्होंने पाकिस्तान की सिंधी भाषा को लेकर कुछ ऐसा कह दिया। जिसके बाद पाकिस्तान में हंगामा मच गया ।दरअसल उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में कहा सिंधी भाषा अब पाकिस्तान में नहीं बोली जाती. इसको लेकर जब सिंधी भाषी एक्टर्स और सिंधी स्पीकर्स ने उनके बयान की आलोचना की जिसके के बाद नसीरुद्दीन शाह को अपने बयान के लिए गुरुवार को माफी मांगनी पड़ी। दरअसल,नसीरुद्दीन शाह टीवी शो ‘ताज’ के प्रचार कार्यक्रम के दौरान एक इंटरव्यू में कहा था, कि पाकिस्तान में अब सिंधी भाषा नहीं बोली जाती है। उन्होंने इंटरव्यू के दौरान कहा था, कि “पाकिस्तान में बलूची भाषा है, बारी भाषा है, सिरैकी है और उनके पास पश्तो भी है। लेकिन, बेशक पाकिस्तान में अब सिंधी भाषा नहीं बोली जाती है।”

सिंधी भाषा के पाकिस्तान में विवाद पर Naseeruddin Shah ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा –

ठीक है ठीक है मैं पाकिस्तान की पूरी सिंधी भाषी आबादी से माफी माँगता हूँ जो मुझे लगता है कि मेरी गलत राय से बहुत आहत हैं। मैं मानता हूं कि मुझे गलत जानकारी थी लेकिन क्या इसके लिए मुझे सूली पर चढ़ाना जरूरी है? जैसा कि यीशु ने कहा, “उसे मुक्त होने दो …”। वास्तव में कई वर्षों तक एक बुद्धिमान व्यक्ति समझे जाने के बाद मुझे ‘अज्ञानी’ और ‘दिखावा करने वाला बौद्धिक’ कहलाने में काफी आनंद आ रहा है। यह काफी बदलाव है!

जानिए कब-कब नसरुद्दीन शाह अपने बयानों के बाद विवादों मे घिरे –

मुगलों की योगदान को उन्होंने बताया था उन्होंने कहा कि मुगलों ने देश को नृत्य जैसी कला संगीत और कई ऐतिहासिक इमारतें दिए है, जो आज भी अपने गौरव काल की याद दिलाता है। ये बयान सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हुआ था

लव जिहाद को लेकर भी दिया था बयान –

उन्होंने कहा था कि लव जिहाद के नाम पर चलाए जा रहा अभियान एक तमाशा है ताकि हिंदुओं और मुसलमान के बीच संपर्क को रोका जा सके। आगे उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि एक दिन मुसलमान की आबादी हिंदुओं की आबादी से ज्यादा हो जाएगी।

भारत से डर लगता है

उन्होंने कहा था कि मुझे आज भारत से डर लगता है ।कि अगर मेरे बच्चे को कोई पकड़ ले और पूछे कि तुम हिंदू हो या मुसलमान मेरे बच्चे के पास इसका कोई जवाब नहीं होगा ,क्योंकि हमने अपने बच्चों को धार्मिक शिक्षा दी ही नहीं है । मैं एक मुस्लिम हूं और मेरी वाइफ हिंदू धर्म से ताल्लुक रखती है। धर्म के नाम पर भारतीय समाज में जहर फैलता जा रहा है।
एनआरसी को लेकर भी नाराज हुए थे नसरुद्दीन शाह इसके साथ ही द केरल स्टोरी पर भी अपने बयानों को लेकर नसरुद्दीन शाह चर्चा में थे

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करेंTwitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles