केरल में चल रहे Hero Super Cup के तीसरे संस्करण में बुधवार (12 अप्रैल) शाम को ग्रुप ए के दो महत्वपूर्ण मुकाबले हुए। जहां पहले मुकाबले में श्रीनिदि डेक्कन ने केरला ब्लास्टर्स को 2-0 से हराया वहीं बेंगलुरु एफसी ने भी इस साल की आईलीग विजेता राउंडग्लास पंजाब एफसी को 2-0 से ही हराया।
आईलीग विजेता ग्रुप स्टेज में ही बाहर
यूं तो आईलीग भारत का दूसरा डिविजन है, पर इनकी टीमें हमेशा ही भारतीय सुपर लीग की टीमों से कंधे से कंधा मिलाकर चलती है। सुपर कप के चारों ग्रुपों में से सबसे रोमांचक ग्रुप ए को माना गया क्योंकि इसमें दो कट्टर दुश्मन बेंगलुरु एफसी और केरला ब्लास्टर्स के साथ-साथ आईलीग की शीर्ष की दो टीमें भी हैं। ऐसे में कह पाना मुश्किल था की कौनसी दो टीम अगले चरण में प्रवेश कर पाएगी।
साढ़े आठ बजे शुरू हुआ मुकाबला पंजाब के लिए करो या मरो का मामला था। ईएमएस कोझिकोड में उन्होंने बेंगलुरु को कड़ी टक्कर दी पर अंत आईएसएल प्लेऑफ की उप विजेता टीम पूरी तीन अंक प्राप्त करने में सफल रही। दो मैचों में दो हार के साथ तगड़े फॉर्म में लग रही पंजाब की टीम टूर्नामेंट से बाहर होने वाली सबसे पहली टीम बनी।
66वें मिनट में उदांता सिंह ने मैच का पहला गोल दागा। वहीं स्पेन के हावी हर्नांडेज ने आखिरी मिनट में पेनल्टी गोल दाग मैच को समाप्त कर दिया।
यह भी पढ़ें : आखिरी ओवर में 3 रन से हारी CSK, कप्तान धोनी नहीं जीत पाएं अपना 200 वा आईपीएल मैच
ब्लास्टर्स पर डेक्कन की बड़ी जीत
इस आईलीग सत्र में श्रीनिदि डेक्कन और पंजाब के काफी समय तक खिताबी भिड़ंत रही थी। पर डेक्कन के कुछ खराब प्रदर्शन के बदौलत पंजाब खिताब तीन मैच पहले ही ले गई। पर इससे यह जरूर साबित हुआ कि श्रीनिदि ने पूरे सूझ-बुझ, जज्बे और लगन के साथ भारतीय फुटबॉल में कदम रखा है।
पहले मैच में कार्लोस पिंटो की टीम ने बेंगलुरु को 1-1 पर बराबर रखा था। साढ़े पांच बजे शुरू हुए इस मैच में उन्होंने उनकी टीम ने पहले ही हाफ में दो गोल दाग ब्लास्टर्स को बैकफुट पर डाल दिया। 17वें मिनट में रिलवान हसन और 43वें मिनट में हुआं डेविड कास्तानियेदा के जबरदस्त गोल ने मैच को 2-0 पर समाप्त किया।
फिलहाल ग्रुप ए के अंक तालिका में बेंगलुरु और डेक्कन चार-चार अंकों के बराबरी पर हैं। वहीं केरला ब्लास्टर्स का अगला मुकाबले बेंगलुरु से है। जो कि आईएसएल प्लेऑफ के फ्रीकिक विवाद के बाद इनकी पहली भिड़ंत होगी।
शीर्ष पर रहने वाली टीम अगले चरण के लिए क्वालिफाई कर जाएगी।
(ऐसी और ख़बरों के लिए Facebook पेज को फॉलो करें)
अब देश-दुनिया की तमाम खबरें हिंदी में (Hindi News) पढ़ने के लिए vidhannews.in को फॉलो करें।