Hill Stations Tour: बस पेपर खत्म होते ही मार्च में घूमने के लिए बनाएं इन बेस्ट हिल स्टेशन का प्लान, स्वर्ग से भी है सुंदर

Hill Stations Tour: बच्चों के पेपर खत्म ही होने वाले है और अभी पूरा मार्च पड़ा है, अगर आप भी कहीं घूमने का प्लान बना रहे है तो ये हिल स्टेशन आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकते हैं..

Hill Stations Tour: न गर्मी न सर्दी, मार्च में मौसम बेहद सुहावना हो जाता है। ऐसे में अगर आप कहीं घूमने जाने का प्लान कर रहे हैं, तो आइए आज हम बताने जा रहे हैं, देश के सबसे बेहतरीन हिल स्टेशनों के बारे में, जहां के लिए आप इस महीने प्लान कर सकते हैं।

Hill Stations Tour: घूमने की बेहतरीन जगहें

शिमला

दिल्ली से बेहद करीब मौजूद शिमला एक खूबसूरत हिल स्टेशन है, जहां आप 3 दिनों की छुट्टी में भी घूमने जा सकते हैं। शॉपिंग के साथ यहां स्टे करने के लिए बेहतरीन व्यूह वाले होटल भी मौजूद है।

नैनीताल

उत्तराखंड में मौजूद नैनीताल में आप शानदार मौसम का मजा ले सकते हैं। वहां मौजूद झील में आप बोटिंग कर सकते हैं साथ ही, वहां ट्रेकिंग करते हुए चीना पीक पर जाकर हिमालय की चोटी को देख सकते हैं।

गुलमर्ग
अगर आप भारत में रहकर स्विट्जरलैंड का मजा लेना चाहते हैं, तो गुलमर्ग घूमने जरूर जाएं। कश्मीर में मौजूद गुलमर्ग में आप बर्फ से ढकी चोटियां और प्राकृतिक सुंदरता का लुत्फ उठा सकते हैं।

माउंट आबू

राजस्थान में स्थित माउंट आबू एख खूबसूरत हिल स्टेशन है, जहां मौजूद नक्की लेक से उगते हुए सूरज को देख सकते हैं। वो नजारा बेहद खूबसूरत होता है।
इन सब के अलावा मसूरी, कुर्ग, ऊटी आदि जगहों का भी प्लान कर सकते हैं।

कोडाइकनाल

तमिलनाडु में स्थित कोडाइकनाल बेहद खूबसूरत और सुकून भरा हिल स्टेशन है, जहां आप पार्टनर के संग यादगार पल एंजॉय कर सकते हैं। यहां घूमने के लिए कई खूबसूरत डेस्टिनेशन है।

शिलॉन्ग

मेघालय की सुंदरता देखते ही बनती है आप भी परिवार संग मेघालय की कैपिटल शिलॉन्ग इस महीने घूमने के लिए जा सकते हैं। वहां की प्राकृतिक सुदंरता को देखने लोग दूर-दूर से आते हैं।

ऋषिकेश

ऋषिकेश एक ऐसी जगह है जहां हर किसी को जाना पसंद है। यहां ना इस समय तेज गर्मी और न ही सर्दी, इस मौसम में वहां घूमना काफी बेहतरीन एक्सपीरियएंस रहेगा। राम झूला और लक्ष्मण झूला सभी टूरिस्ट घूमने जाते हैं।

यह भी पढ़े- IRCTC Tour Package: धार्मिक स्थलों के चाहते हैं करने दर्शन तो आईआरसीटीसी के ‘पुण्य क्षेत्र यात्रा’ है बेहद सस्ता टूर पैकेज

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles