Holi 2025: आपके फेवरेट कपड़े पर लग जाए होली का रंग तो इन घरेलू नुस्खों से आसानी से करें दाग साफ

Holi 2025:: होली को रंगों का त्योहार कहा जाता है, इस त्यौहार में लोग जमकर रंग गुलाल उड़ाते हैं। इस दौरान कपड़े पर भी रंग लग जाता है। आप घरेलू टिप्स को फॉलो कर कपड़ों से आसानी से रंग छुड़ा सकते हैं।

Holi 2025: रंगों के बिना होली का त्योहार अधूरा माना जाता है. वैसे तो लोग पुराने कपड़े पहन कर होली खेलते हैं लेकिन अगर कोई काम से या फिर ऑफिस जाना पड़ता है तो वहां नए कपड़ों पर होली खेलना पड़ता है और ऐसे में कपड़े खराब हो जाते हैं. कई बार लोग होली का रंग लगने पर कपड़े फेंक देते हैं लेकिन आप चाहे तो आसानी से होली का रंग कपड़ों से हटा सकते हैं.

इस तरह कपड़ों से हटाए होली का रंग (Holi 2025)

गर्म पानी

अगर आपके कपड़ो पर होली का रंग लग गया है तो आप उसे गर्म पानी में डालकर 2 से 3 घंटे तक छोड़ दे. इसे हाथ से रगड़कर साफ करें और 2 से 3 बार जब आप गर्म पानी में कपड़े को भिगोकर साफ करेंगे तो सारे रंग आसानी से छूट जाएंगे.

साबुन का करें इस्तेमाल

सूखे रंगों को आसानी से आप साबुन की मदद से निकाल सकते हैं. जहां पर रंग लगा है वहां डिटर्जेंट का पेस्ट लगाकर थोड़ी देर के लिए छोड़ दे और 1 घंटे के बाद हाथ से रगड़कर कपड़े को धोए. दो से तीन बार धोने पर पूरी तरह से रंग निकल जाएगा.

व्हाइट विनेगर

व्हाइट विनेगर माइल्ड होता है और रंग निकालने में काफी मदद करता है. अगर आपके कपड़े पर धब्बे रह गए हैं तो आप उसे व्हाइट विनेगर की मदद से साफ कर सकते हैं. इसे आसानी से रंग निकल जाएगा और पानी को व्हाइट विनेगर में डालकर भिगो दे फिर रगड़कर रंग को निकले.

Also Read:Holi 2025: यहां होली के दिन नए दामाद को गधे पर बिठाकर कराया जाता है पूरे मोहल्ले की सैर, निभाई जाती है अनोखी परंपरा

टूथपेस्ट का इस्तेमाल

मार्केट में मिलने वाले पाउडर वाइट टूथपेस्ट की मदद से भी आप आसानी से कपड़ों से रंग निकाल सकते हैं. कपड़े में जहां पर रंग लगा है वहां पाउडर वाला वाइट टूथपेस्ट लगाकर छोड़ दे और थोड़ी देर बाद आप इसे साफ करें. इसे सारा रंग निकल जाएगा.

Also Read:Holi 2025: होली के दिन लड्डू गोपाल को अर्पित करें ये चीजें, जीवन की परेशानियां होगी दूर, जानें क्या कहते हैं प्रेमानंद महाराज जी

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles