Cyclone Biparjoy: चक्रवाती तूफान ‘बिपारजॉय’ को लेकर आईएमडी अलर्ट किया है। आईएमडी ने बुलेटिन जारी करके कहा, कि ‘दक्षिण-पूर्व और आसपास के पूर्व-मध्य अरब सागर के ऊपर बना गहरे दबाव का क्षेत्र चार किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड से उत्तर की ओर बढ़ा और एक चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ में बदल गया।
Deep Depression intensified into Cyclonic Storm BIPARJOY over Eastcentral Arabian Sea at 1730hrs IST. To move nearly northwards and intesify into a severe cyclonic storm during next 24 hours. For details kindly visit https://t.co/wRl94BS1bz. pic.twitter.com/Nmy23htz0d
— India Meteorological Department (@Indiametdept) June 6, 2023
अरब सागर के ऊपर बना गहरे दबाव अब चक्रवाती तूफान ‘बिपारजॉय’ (Cyclone Biparjoy) शाम साढ़े पांच बजे गोवा से लगभग 920 किलोमीटर पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम, मुंबई से 1050 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम, पोरबंदर से 1130 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपश्चिम और कराची से 1430 किलोमीटर दक्षिण में स्थित था।
Cyclonic storm “Biparjoy” over eastcentral and adjoining southeast Arabian Sea at 2330 IST of 06 June near lat 12.5°N and lon 66.0°E, about
900km WSW of Goa. Likely to move nearly northwards and intensify into SCS during next 06 hour.@WMO @ndmaindia @DDNewslive @airnewsalerts pic.twitter.com/o9fL388Rlb— India Meteorological Department (@Indiametdept) June 6, 2023
45-55 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चल सकती है हवा…
आईएमडी ने ट्वीट कर बताया कि पूर्वोत्तर अरब सागर और उत्तरी गुजरात तट पर 45-55 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा चलने का अनुमान है, इसकी स्पीड 65 किलोमीटर प्रति घंटे तक है, साथ ही विभाग ने मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने को कहा है।
मौसम विज्ञान केंद्र (RMC), मुंबई के प्रमुख सुनील कांबले ने कहा
क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (RMC), मुंबई के प्रमुख सुनील कांबले ने कहा, ‘कम दबाव का क्षेत्र हमारे तट से 1,000-1,100 किलोमीटर दूर है, इसलिए फिलहाल हमारे तट पर इसका प्रभाव कम है। जैसे-जैसे चक्रवात आगे बढ़ेगा, इसके उत्तर की ओर जाने की संभावना है और उस समय हम अपने तट पर इसके प्रभाव को देख पाएंगे।’ उन्होंने कहा कि कम दबाव के क्षेत्र पर विचार करते हुए मछुआरों और जहाजरानी एजेंसियों को अलर्ट और चेतावनी जारी की गई हैं।
मौसम कार्यालय ने पहले ये भी चेतावनी दी थी कि चक्रवाती तूफान बृहस्पतिवार सुबह तक भीषण चक्रवाती तूफान में बदल सकता है शुक्रवार शाम तक इसके प्रचंड रूप लेने की संभावना है।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करेंTwitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें