Home ट्रेंडिंग Indian Railway Food : 20 रूपये में प्लेटफार्म पर भर पेट भोजन , जानें...

Indian Railway Food : 20 रूपये में प्लेटफार्म पर भर पेट भोजन , जानें कैसे

Indian Railway Food :उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) के मथुरा जंक्शन समेत देश के 51 बड़े रेलवे स्टेशनों पर इकोनॉमी भोजन मिलना शुरू हुआ।

Indian Railway Food
Indian Railway Food

Indian Railway Food :उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) के मथुरा जंक्शन समेत देश के 51 बड़े रेलवे स्टेशनों पर इकोनॉमी भोजन मिलना शुरू हुआ। इसी कड़ी में प्रयागराज जंक्शन भी शामिल हो गया है। शुक्रवार को प्रयागराज मंडल के डीआरएम हिमांशु बडोनी ने 20 रुपये में मिलने वाले इकोनॉमी भोजन के संबंध में ट्वीट भी किया।

जंक्शन पर यात्रियों को 20 रुपये वाला इकोनॉमी भोजन शुक्रवार से मिलना शुरू हो गया। यहां सभी प्लेटफार्म पर इसके दो-दो स्टॉल लगाए गए। उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल में जंक्शन के साथ ही कानपुर सेंट्रल, इटावा, टूंडला एवं अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर भी यह सुविधा उपलब्ध हो गई है।

दरअसल, दो दिन पहले ही उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) के मथुरा जंक्शन समेत देश के 51 बड़े रेलवे स्टेशनों पर इकोनॉमी भोजन मिलना शुरू हुआ। प्रयागराज जंक्शन भी इसी में शामिल हो गया है। शुक्रवार को प्रयागराज मंडल के डीआरएम हिमांशु बडोनी ने 20 रुपये में मिलने वाले इकोनॉमी भोजन के संबंध में ट्वीट भी किया।

जल्द ही अन्य रेलवे स्टेशनों पर इकोनॉमी भोजन स्टॉल के इंतजाम हो जाएंगे। पहले इस भोजन का दाम 15 रुपये था, जिसे अब बोर्ड के आदेश के बाद 20 रुपये कर दिया गया है। रेलवे बोर्ड की ओर से पिछले माह 27 जून को जारी किए गए पत्र में ट्रेनों के जनरल कोचों के पास प्लेटफॉर्म पर किफायती भोजन और किफायती पैकेज्ड पेयजल का प्रावधान करने को कहा गया था। फिलहाल जंक्शन के सभी प्लेटफॉर्म पर खाना 20 रुपए के मूल्य पर मिलेगा। इसमें सात पूड़ियां (175 ग्राम), आलू की सूखी सब्जी (150 ग्राम) और अचार दिया जाएगा।

50 रुपए मूल्य पर उपलब्ध कराए जाने वाले 350 ग्राम के स्नैक्स मील के अंतर्गत राजमा-चावल, छोला-चावल, खिचड़ी/पोंगल, कुलचे/भटूरे-छोले, पाव भाजी, मसाला डोसा को शामिल किया गया है।

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें, Twitter और Kooapp पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।

Exit mobile version