
International Nurses Day 2023: डॉक्टर और नर्स हमें नया जीवन देते है, ये चीज हमने जब देखी तब कोरोना ने हमारा बुरा हाल किया हुआ था। रोगी के स्वास्थ्य के लिए एक डॉक्टर जितना अहम भूमिका में होता है, उतना ही महत्वपूर्ण रोल नर्स भी अदा करती है। डॉक्टर के दवाई लिखने और मरीज के जाचंने के बाद ही नर्स बीमार की देखभाल करती है। पूरा दिन एक डॉक्टर एक मरीज के पास नहीं रह सकता यही कारण होता है कि नर्स मरीज की पूरी दिन देखभाल करती है।
नर्स के इसी सेवा भाव को सम्मानित करने उनके योगदान व मूल्यों को याद करते हुए हर साल दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है। आइए जानते हैं कि नर्स दिवस मनाने के पीछे क्या है कारण, इस दिन की थीम, महत्व और इतिहास।
Trending: 186 साल पुरानी इस शाही रसोई में हर किसी को मिलता है 24 घंटे फ्री खाना, जानकर चौक जाएंगे
International Nurses Day 2023: नर्स दिवस मनाने के पीछे कारण
इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ नर्स ने 1974 को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाने की घोषणा की थी। उस दौरान नर्सों को किट वितरण कराने का काम इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ नर्स का होता था। वहीं नर्सों के काम से संबंधित चीजों की देखरेख करता था।
International Nurses Day 2023: नर्स दिवस की शुरूआत
हर वर्ष 12 मई को पूरी दुनिया नर्स दिवस मनाती हैं। बता दें कि इस दिन को मनाने की शुरुआत जनवरी 1974 से हुई थी। बाद में मई में नर्स दिवस मनाया जाने लगा। नर्सों को सम्मान और आदर भाव देने के लिए हम इस दिन को मनाते है।
International Nurses Day 2023: फ्लोरेंस नाइटिंगेल को है समर्पित
नर्स दिवस एक खास दिन इसलिए भी माना जाता है क्योंकि ये दिन आधुनिक नर्सिंग की संस्थापक फ्लोरेंस नाइटिंगेल को समर्पित है। इसलिए इस दिन को 12 मई को मनाते हैं। फ्लोरेंस नाइटिंगेल का जन्म 12 मई को ही हुआ था। उन्होंने ही नोबेल नर्सिंग सेवा की शुरुआत की थी।
Jio Yearly Plan: पूरे साल के लिए जियो का ये प्लान है जबरदस्त, जानें वैलिडिटी समेत कई बेनिफिट्स
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें, Twitter और Kooapp पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।