International Nurses Day: हर साल 12 मई के दिन अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है। इस दिन फ्लोरेंस नाइटिंगेल का जन्मदिवस होता है और यही कारण है कि यह दिन इनको समर्पित होता है, इनका जन्म 1820 में हुआ था। फ्लोरेंस नाइटिंगेल नर्सिंग की फाउंडर रही है और यही कारण है कि उनको ‘द लेडी विद द लैंप’ के नाम से भी जाना जाता है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार अंतराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाने के पीछे नर्सों के हेल्थकेयर में योगदान को उजागर करना और उन्हें धन्यवाद देने जैसे कारण निहित हैं। आज इस खास मौके पर आप अपनी जानकारी में सभी नर्सों को ये शुभकामऩाएं संदेश देकर उनको सम्मान दे सकते हैं..
1. ना रातों को सो रही हो,
ना अपने दुखों में रो रही हो,
निजी सुखों को त्याग कर,
है देश से जुड़ाव तुम्हारा.
बिना भेदभाव के ख्याल रखती हो,
है आम जनमानस से लगाव तुम्हारा।
अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस की शुभकामनाएं।
2. सेवा का उत्तम भाव तुम्हारा
स्वार्थ है बहाव तुम्हारा बिना भेद,
भाव के ख्याल रखती हो
है जनमानस से लगाव तुम्हारा
नर्स दिवस 2023 की शुभकामनाएं।
3. बीमारी में अपने भी साथ छोड़ देते हैं
लेकिन वो साथ हर बार देती है,
अपनी सेवा से नर्स समाज को
उत्तम स्वास्थ्य का उपहार देती हैं।
नर्स दिवस 2023 की शुभकामनाएं!
4. ओ प्यारी नर्स, तुम करती सेवा का दान हो,
इस विपदा की घड़ी में तुम साथ हो,
कर रही तुम सबका इलाज हो,
इस धरा पर तुम महान हो,
जो करती सभी की सेवा वो नर्स तुम महान हो,
तुम्हारे कर्तव्यों को बारंबार प्रणाम हो।
अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस की शुभकामनाएं
5. अपनी हर तकलीफ को भुलाकर
दूसरों की तकलीफ में हौसला बढ़ाती हैं,
अपने जख्मों को छोड़कर नर्स
दूसरों के जख्मों पर मरहम लगाती हैं।
नर्स दिवस 2023 की शुभकामनाएं!
6. ना जाने क्या था नर्स की उस फूंक में
जो हर चोट ठीक हो जाया करती थी,
नर्स लगाती हलकी सी चपत जमीन को
दर्द सारा दूर हमारा कर देती थी।
नर्स दिवस की शुभकामनाएं!
7. सेवा भाव की अद्वितीय मिसाल सभी
नर्स बहनों को नर्स दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
8. सेवा भाव की अद्वितीय मिसाल सभी
नर्स बहनों का दिल से आभार…
अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस की शुभकामनाएं
9. तुम कर्मनिष्ठ सेवा की मूरत,
हर काम तेरा कमाल है,
है तहेदिल से आभार तुम्हारा,
तू इंसानियत की मिसाल है.
अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस की शुभकामनाएं
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें, Twitter और Kooapp पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।