Home खेल Rcb vs Csk : आज होगा धोनी vs कोहली, जानिए अनुमानित प्लेइंग...

Rcb vs Csk : आज होगा धोनी vs कोहली, जानिए अनुमानित प्लेइंग 11

Rcb vs Csk : know about pitch report, predicted playing 11

RCB vs CSK : इंडियन प्रीमियर लीग(IPL) का सबसे रोमांचक मुकाबला आज शाम 7:30 बजे बैंगलोर के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. आईपीएल की दो सबसे ज्यादा फैन फॉलविंग वाली फ्रेंचाइजी आज एक दूसरे के आमने सामने होंगी. जी हां आज आईपीएल ट्रॉफी की 4 बार विनर चेन्नई सुपर किंग्स और वो टीम जिसे अपनी भी कप का इंतजार है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर एक दूसरे के खिलाफ मुकाबला खेलेंगी.

Rcb vs Csk
Rcb vs Csk

आमने सामने होंगे धोनी-कोहली

आईपीएल 2023 में पहली बार महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली एक दूसरे के आमने सामने होंगे. आईपीएल फैंस ने इस रिवाल्री को बहुत ही फैमल्स कर दिया. चन्नास्वामी के मैदान में धोनी-कोहली के नारे इस मैच का रोमांच और भी बड़ा देंगे.

Dhoni vs Kohli

सीएसके की कप्तानी करते हुए महेंद्र सिंह धोनी अपनी टीम को 4 बार आईपीएल टाइटल जीता चुके है हालाकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को अभी भी अपने पहले कप की तलाश है.

यह भी पढ़ें : GT vs RR मुकाबले के कुछ खास मोमेंट्स, जानिए मैच विनिंग नॉक

CSK vs RCB : Predicted Playing 11

सीएसके प्रेडिक्ट प्लेइंग 11 : डेवन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), मिचेल सैंटनर, महेश ठीकशाना, आकाश सिंह, तुषार देशपांडे

आरसीबी प्रेडिक्टेड प्लेइंग 11 : विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज़ अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वेन पार्नेल, वानिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, व्यशाक विजयकुमार, मोहम्मद सिराज

Rcb vs Csk : पिच रिपोर्ट

चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच हमेशा बल्लेबाजों को मदद करती है. इस पिच पर काफी रन बनते हैं. ऐसे में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम इस पिच पर बहुत बड़ा स्कोर खड़ा करके शुरू से विपक्षी टीम पर गेंदबाजी का दबाव बनाने की कोशिश करेगी. हालांकि, बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम इस पिच पर बड़े से बड़े टोटल को भी चेज कर सकती है. लिहाजा, टॉस जीतने वाले कप्तान इस पिच पर पहले गेंदबाजी करना ही पसंद करेंगे.

करेंट टीम पोजिशन इन IPL 2023

IPL 2023 Points Table

चेन्नई सुपर किंग्स और रियाल चैलेंजर्स बैंगलोर दोनो ने ही आईपीएल 2023 में 4-4 मुकाबले खेले हैं. चार मुजकेबल खेलते हुए दोनो को ही 2 मुकाबला में हार और 2 में जीत मिली. दोनो को आईपीएल अंक तालिका में 4-4 मिले हैं.

सीएसके अंक तालिका में स्ट्राइक रेट ज्यादा होने के कारण 6 स्थान पर हैं तो वहीं आरसीबी 4 अंको से 7वें स्थान पर है.

 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें  Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।

Exit mobile version