IRCTC Andaman Tour Package: यदि आप भी अपने नये साल को याद गार बनाना चाहते है तो खूबसूरत जगहों में शुमार अंडमान बेहद ही शानदार जगह है, आप नए साल पर अंडमान और निकोबार परिवार ये दोस्तों समेत घूमने का प्लान कर सकते हैं। IRCTC के इस नए साल के अंडमान पैकेज पर शानदार डील उपलब्ध है आइए इस पूरे पैकेज की डिटेल जानते हैं।
It's time to explore the Tropical Wonders of Andaman (SBA07) with our tour starting from #Bengaluru on 16.01.2024.
Book now on https://t.co/h8cLgpXzG3#DekhoApnaDesh #Travel #BOOKINGS pic.twitter.com/ctpO1CCCiQ
— IRCTC (@IRCTCofficial) December 22, 2023
IRCTC Andaman Tour Package: यहां-यहां जाएंगे घूमने
आईआरसीटीसी के इस पैकेज के अन्तर्गत आप नॉर्थ बे आइलैंड, पोर्ट ब्लेयर और रॉस आइलैंड के साथ हैवलॉक व नील आइलैंड की खूबसूरती का आनंद उठा सकते हैं। इस पैकेज के लिए 30 लोग तक अपनी बुकिंग करा सकते हैं।
इतने दिनों का होगा टूर पैकेज
अंडमान के इस टूर पैकेज के दिनों की बात करें तो ये 5 रात और 6 दिनो के लिए होगा और आप इस को नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से भी बुक कर सकते हैं..
इन सुविधाओं का उठा सकते हैं फायदा
बुकिंग वाले सभी लोगों को एयरपोर्ट से ही पिकअप और ड्रॉप की सुविधा दी जाएगी। इसके अलावा आपको होटल स्टे का भी लाभ मिलेगा।
इतना लगेगा किराया
अगर सिंगल व्यक्ति के लिए आप बुकिंग करा रहें है तो सिंगल ऑक्यूपेंसी के लिए 60,890 रुपये का शुल्क देना होगा। जबकि डबल ऑक्यूपेंसी के लिए पूरे 50,050 रुपये आपको चुकाने होंगे। इसके अलावा अगर तीन लोगों के लिए आप बुक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 48,450 रुपये देने होंगे और साथ ही आपके साथ कोई 5 से 11 साल का बच्चा भी जा रहा है तो 44,950 रुपये की राशि देनी होगी।
फ्लाइट की डिटेल जानें यहां
बेंगलुरु से यह फ्लाइट 16 जनवरी को सुबह 10.50 बजे प्रस्थान करेगी और 01.15 के समय में अंडमान पहुंचेगी। इसके अलावा 21 जनवरी, 24 को पोर्ट ब्लेयर से 1:50 में उड़ेगी और शाम 4 बजकर 20 मिनट पर बेंगलुरु आ जाएगी।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे