IRCTC Bhutan Tour Package: जून-जुलाई की गर्मी खत्म होते ही अगस्त के महीने में घूमने के लिए मौसम बेहतरीन होता है। पड़ोसी देश भूटान भी सुंदरता में किसी दूसरे देश से पीछे नहीं है। भारतीय घूमने के लिए यहां भी खूब जाते हैं। सबसे बड़ी बात ये है की भारतीयों को भूटान में प्रवेश के लिए वीजा की जरूरत नहीं पड़ती है। कम बजट में आप घूमने के लिए भूटान का ट्रिप प्लान कर सकते हैं, तो आपको यहां घूमने के एक से बढ़कर एक ऑप्शंस मिलेंगे।
घूमें इन जगहों पर
भूटान की राजधानी थिंपू के साथ पारो और पुनाखा घूमेंगे इसके अलावा भूटान आप फ्लाइट के जरिए पहुंचेंगे। इंडिगो एयरलाइंस और ड्रक एयर की फ्लाइट से आप चेन्नई से गुवाहाटी होते हुए पारो आना-जाना करेंगे। इस पैकेज में आपको हियास/कोस्टर से घुमाने के साथ साइट सीन कराया जाएगा। थिंपू, पारो और पुनाखा की कई जगह को देख पाने का मौका मिलेगा। साथ ही वापसी में गुवाहाटी में कामाख्या मंदिर के दर्शन भी करेंगे।
इतने दिन का है टूर
अगस्त महीने के लिए आईआरसीटीसी ने 7 रातों और 8 दिन का एक स्पेशल टूर पैकेज निकाला है, और इसमें एक ही पैकेज भूटान की सुंदर जगहों को चुना है।
पैकेज का नाम
आईआरसीटीसी के इस पैकेज का नाम THE LAND OF THE THUNDER DRAGON – BHUTAN WITH KAMAKHYA TEMPLE EX CHENNAI नाम दिया है।
मिलेंगी ये सुविधाएं
आपको बता दें कि इस पैकेज की शुरूआत 15 अगस्त को चेन्नई से होगी। पैकेज में थ्री स्टार होटल के स्टे के साथ लंच डिनर ब्रेकफास्ट सब शामिल है। साथ ही डेस्टिनेशन पर घुमाने के लिए एक गाइड भी दिया जाएगा।
इतना लगेगा किराया
प्रति पर्सन 3 लोगों के लिए अगर आप ये ट्रिप बुक करते है तो इसका किराया 87,800 रुपए है और दो लोगों के लिए इस पैकेज की कीमत 92,000 रुपए प्रति यात्री है। उधर आप सिंगल पर्सन के लिए आक्यपेंसी चाहते हैं तो 1,06,500 रुपए देने होंगे।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे