Home ट्रेंडिंग IRCTC ने दुबई के लिए लॉन्च किया 5 दिन का टूर पैकेज,...

IRCTC ने दुबई के लिए लॉन्च किया 5 दिन का टूर पैकेज, जानिए पूरा खर्च और बुकिंग डिटेल्स

IRCTC Dubai Tour: आईआरसीटीसी ने चेन्नई से दुबई के लिए हवाई यात्रा पैकेज को लॉन्च किया गया है, जिसमे कई शानदार सुविधाएं दी जा रही है।

IRCTC Dubai Tour: आईआरसीटीसी जहां ट्रेनों के माध्यम से देश के अलग-अलग जगहों पर स्थित धार्मिक और पर्यटन स्थलों के लिए टूर पैकेज संचालित करता है, तो वहीं दूसरी तरफ देश-विदेश के पर्यटन स्थलों के लिए हवाई टूर पैकेज भी लेकर आता है।

 

इसी क्रम में IRCTC ने चेन्नई से दुबई जाने के लिए हवाई पैकेज लॉन्च किया है अगर आप भी कहीं घूमने का प्लान बना रहें हैं तो आईआरसीटीसी दुबई के लिए हवाई यात्रा पैकेज लॉन्च किया गया है और ये बेहद ही शानदार ट्रिप है इसमें रेलवे की तरफ से दूबई की कई खूबसूरत जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा।

IRCTC Dubai Tour: इतने दिनों का है ये टूर पैकेज

ये टूर पैकेज 15 मार्च 2024 से लेकर 19 मार्च 2024 तक के लिए है और ये 4 रात और 5 दिन का टूर पैकेज है। बता दें कि इस यात्रा पैकेज में पर्यटकों को चेन्नई से दुबई आने-जाने की व्यवस्था फ्लाइट से की गई है। इस टूर पैकेज के तहत यात्रियों को चेन्नई सेदुबई, फ्लाइट से ले जाया जाएगा और उनके ठहरने के लिए तीन सितारा होटल की सुविधा दी जा रही है।

इन स्थानों पर कराया जाएगा भ्रमण यात्रियों को चेन्नई एयरपोर्ट से शारजाह एयरपोर्ट पर ले जाया जाएगा, उसके बाद होटल में चेक इन और नाश्ता करने के बाद शाम को डेजर्ट सफारी के लिए ले सभी को ले जाया जाएगा। रात को वापस होटल में ही डिनर होगा। अगले दिन दुबई शहर की फेमस लोकेशन पर घुमाया जाएगा और इस दौरान आपको बुर्ज खलीफा देखने का भी फायदा दिया जाएगा। इसके बाद शाम को मरीना क्रूज पर यात्रियों को डिनर का फायदा दिया जाएगा। फिर अबु धाबी की सैर कराई जाएगी।

एक्वेरियम और अंडरवॉटर जू भी घुमाया जाएगा

दुबई के फेमस एक्वेरियम और अंडरवॉटर जू के लिए भी यात्रियों को ले जाया जाएगा और रात का डिनर दुबई के होटल में कराया जाएगा। इसके अलावा मिरेकल गार्डन और ग्लोबल विलेज भी दिखाया जाएगा और फिर उसके बाद शारजाह एयरपोर्ट से चेन्नई की
रिटर्न फ्लाइट मिलेगी।

कितना होगा किराया?

पेरेंट्स के साथ रूकने पर प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य 89700 रुपये (बेड समेत) और 79500 रुपये (बिना बेड के) इतना है, इस टूर पैकेज के लिए अगर तीन लोगों के लिए स्टे करने पर इस पैकेज का शुल्क 91500 रुपये पर पर्सन निर्धारित किया गया है तो, दो लोगों के एक साथ रुकने पर पैकेज का मूल्य 92500 रुपये प्रति पर्सन है और एक व्यक्ति के लिए पैकेज का मूल्य 105500 रुपये पर पर्सन है।

Read this- Kerala Famous Temples: केरल के इन 7 मंदिरों के सामने पूरी दुनिया की खूबसूरती पड़ी फीकी, जरूर देखें एक बार

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version