
IRCTC Goa Package: IRCTC टूरिस्टों के लिए देश और विदेश के अलग-अलग टूर पैकेज पेश करता रहता है और इन टूर पैकेजों के जरिए यात्री सस्ते में और सुविधा के साथ यात्रा करते हैं, इस बार टूरिस्टों के लिए IRCTC ने गोवा का बड़ा ही शानदार टूर पैकेज निकाला है और ये बड़ा ही सस्ता और किफायती टूर पैकेज है आपको बता दें कि इस पैकेज में आप सस्ते में अगले साल यानी कि जनवरी की शुरुआत में ही गोवा की सैर पर जा सकते हो।
Prepare for exciting times in the Amazing GOA Ex Nagpur (WMA73) starting on 26/01/2024.
Book now on https://t.co/5F3Gl9p2Mp#DekhoApnaDesh #Travel pic.twitter.com/PGjV0W4qCc
— IRCTC (@IRCTCofficial) September 28, 2023
IRCTC Goa Package: इतने दिन का है पैकेज
IRCTC का ये गोवा टूर पैकेज के दिनों की बात करें तो ये 3 रात और 4 दिन का होगा और इस टूर पैकेज में गोवा के कई फेमस डेस्टिनेशन कवर किए जाएंगे।
इतनी तारीख को होगा शुरू
IRCTC का इस टूर पैकेज की तारीख की बताएं तो यह 26 जनवरी 2024 को शुरू होगा और कई फेमस बीच पर यात्रियों को ले जाया जाएगा।
इतनी होगी कीमत
इस टूर पैकेज की शुरुआती कीमत की बात करें तो ये 24,000 रुपये है और आपको इसे बुक करने के लिए IRCTC की बुकिंग इनकी आधिकारिक वेबसाइट या फिर 8287931886 नंबर पर कॉल करके भी कर सकते हैं। IRCTC के इस टूर पैकेज का नाम AMAZING GOA EX NAGPUR (WMA73) है।
टूर पैकेज की यात्रा होगी यहां से शुरू
IRCTC के इस टूर पैकेज की यात्रा नागपुर से शुरू होगी और टूरिस्ट फ्लाइट के जरिए इस टूर पैकेज में आप सभी यात्रा कर पाएंगे। इस टूर पैकेज में यात्रियों के रहने और खाने की सारी व्यवस्था IRCTC ही करेगा और टूरिस्टों को डिलेक्स होटल की सुविधा भी मुहैया कराएगा।
इतना पैकेज का किराया
IRCTC के इस टूर पैकेज में अगर आप सिंगल यात्रा करते हैं तो सिंगल व्यक्ति के लिए किराया 32,500 रुपये होगा तो दो लोगों इस टूर पैकेज में यात्रा करते हैं तो आपको किराया 24,900 रुपये देना होगा और अगर आप तीन लोगों के लिए बुक करना चाहते हैं तो तो आपको किराया प्रति व्यक्ति 24000 रुपये देना होगा।
यह भी पढ़े-
https://vidhannews.in/gadgets/amazon-great-indian-festival-sale-nokia-g42-5g-price-in-amazon-sale-rs-11999-deals-offers-06-10-2023-72662.html
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।