![Goa](https://vidhannews.in/wp-content/uploads/2024/01/Goa.jpg)
IRCTC Goa Tour Package: आईआरसीटीसी समय-समय पर स्पेशल किफायती टूर पैकेज को यात्रियों के लिए लेकर आता रहता है। अगर आप भी फरवरी के महीने में परिवार या दोस्तों संग कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो गोवा आपके लिए बेहद ही स्पेशल रेल पैकेज लेकर आया है और इसमें आपको खाने से लेकर ठहरने तक की शानदार सुविधाएं दी जा रही है और सबसे बड़ी बात ये पैकेज काफी सस्ता भी है, तो चलिए जानते इस टूर पैकेज की डिटेल
Explore the beauty of nature and heritage on the Goa Carnival Package Ex #Bengaluru (SBR012) tour starting on 08/02/2024.
Book now on https://t.co/SsFvfJ3PHC#DekhoApnaDesh #Goa #Tours #Booking #Travel pic.twitter.com/OabpxAEQTa
— IRCTC (@IRCTCofficial) January 7, 2024
IRCTC Goa Tour Package: यहां से होगी शुरुआत
आईआरसीटीसी के इस स्पेशल टूर पैकेज गोवा की शुरूआत बेंगलुरु से होगी। बता दें कि यह एक रेल टूर पैकेज है और इस पैकेज में कई खूबसूरत साइट्स की विजिट कराई जाएगी। इस पैकेज की शुरुआत की बात करें तो ये बेंगलुरु के यशवंतपुर रेलवे से होगी और इसमें आपको ट्रेन के 3 एसी में सफर करने का मौका भी दिया जाएगा। इसमें आपको Mandovi रिवर क्रूज में सफर करने का शानदार मौका भी मिल रहा है।
IRCTC Goa Tour Package: इस दिन से होगा शुरू
आईआरसीटीसी द्वारा ये पैकेज 8 फरवरी से शुरू होगा और 12 फरवरी 2024 तक चलेगा। इस टूर में आपको गोवा के कई फेमस टूरिस्ट प्लेसेस की सैर कराई जाएगी। पूरी यात्रा में आपको 3एसी कोच में ट्रेवल करने की सुविधा भी दी जाएगी।
IRCTC Goa Tour Package: ये मिलेगी सुविधाएं
इस पैकेज में सभी को ब्रेकफास्ट और डिनर की खास सुविधा दी जाएगी। हर जगह स्टे के लिए आपको होटल की सुविधा भी दी जाएगी। इस पूरे ट्रैवल के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए आईआरसीटीसी द्वारा टूर मैनेजर भी गाइड के लिए दिया जाएगा। इस पैकेज में आपको आने और जाने दोनों के लिए ट्रेन की टिकट दी जाएगी और सभी सैलानियों को ट्रैवल इंश्योरेंस का फायदा भी दिया जाएगा।
IRCTC Goa Tour Package: इतना होगा किराया
इस पैकेज में अगर आप सिंगल ऑक्यूपेंसी चाहते है तो आपको इसके लिए 54,700 रुपये प्रति व्यक्ति देना होगा औरअगर आप दो लोगों के लिए ऑक्युपेंसी चाहते हैं तो आपको 44,800 रुपये और तीन लोगों के लिए 43,900 रुपये प्रति व्यक्ति आपको शुल्क देना होगा।
इस पैकेज में आपको ऑक्यूपेंसी के अन्तर्गत शुल्क देना होगा जो कि सिंगल ऑक्यूपेंसी पर 25,770 रुपये प्रति व्यक्ति और दो लोगों को 19,460 रुपये वहीं तीन लोगों को 18,900 रुपये प्रति व्यक्ति शुल्क चुकाना होगा।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे