IRCTC Kerela Tour Package: केरल घूमने का शानदार मौका, आईआरसीटीसी लाया शानदार पैकेज, जानें किराया और बाकी डिटेल्स

IRCTC Kerela Tour Package: इस फेस्टिव सीजन में कई छुट्टियां पड़ेगी, आप भी इसके लिए केरला घूमने का आप IRCTC का हवाई टूर पकैज ले सकते हैं

IRCTC Kerela Tour Package: कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए बेहद ही खास प्लान लेकर आए हं कर रहे हैं तो केरल अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं। यहां पर कई शानदार समुद्र तट के साथ अलग-अलग जगहों पर स्वादिष्ट व्यंजन का लुत्फ आप उठा सकते हैं। ऐसी कई मशहूर धार्मिक और तीर्थस्थल हैं जहां आपको बहुत ही अच्छा लगेगा।

केरल का बोटिंग भी काफी मशहूर है, जिसके लिए देश-दुनिया कई जगहों से लोग आते हैं। केरल जाने के लिए आप IRCTC का टूर पैकेज ले सकते हैं। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्‍म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने ये बेहद ही शानदार प्लान निकाला है, बता दें कि इसमें हवाई यात्रा की भी सुविधाएं भी शामिल है और IRCTC समय-समय पर देश के कई राज्यों के लिए टूर पैकेजों को लाता रहता है। इसी क्रम में अब आईआरसीटीसी अपने यात्रियों के लिए केरल का टूर पैकेज कई सुविधाओं को लेकर आया है,आइए जानते हैं…

IRCTC Kerela Tour Package: इतने दिन का होगा टूर

पैकेज का नाम – ‘Witness the artistry of nature with the Mesmerizing Kerala’

बता दें कि इस हवाई यात्रा में केरल के चार टूरिस्ट प्लेस कोच्चि, अलपुझा, मुन्नार, तिरुवनंतपुरम जगहों को कवर किया जाएगा। कोचि अपनी मरीन ड्राइव के लिए बेहद ही लोकप्रिय है। इस टूर पैकेज में यात्रियों को मरीन ड्राइव पर घुमाने के लिए ले जाया जाएगा।

IRCTC Kerela Tour Package: ये रहेगा स्कैड्यूल

सबसे पहले आपको 14 नवंबर को विशाखापट्टनम से सुबह 7 बजे की फ्लाइट लेनी होगी, उसके बाद दोहपर 1 बजे तक कोच्चि पहुंचने के बाद यात्रियों को कोच्चि में मरीन ड्राइव पर ले जाया जाएगा। और इसके साथ ही ठहरने और खाने पीने की व्यवस्था भी की जाएगी। फिर नेक्सट दिन नाश्ते के बाद कोच्चि के फोर्ट कोच्चि दर्शनीय स्थल (सांता क्रूज़ बेसिलिका, डच महल, सेंट फ्रांसिस चर्च) घूमने का मौका दिया जाएगा।

इसके बाद अगले दिन मुन्नर के लिए रवाना होंगे और वहां रात को रुकने के बाद एराविकुलम राष्ट्रीय उद्यान फिर मट्टुपेट्टी बांध, कुंडला बांध झील, इको पॉइंट और पुनर्जनी सांस्कृतिक गांव घुमाया जाएगा। हाउस बोट में रात का स्टे मिलेगा और अगले दिनअज़ीमाला मंदिर और कोवलम बीच पर ले जाया जाएगा। रात में तिरुवनंतपुरम रुकने के बाद अगले दिन नाश्ते के बाद श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर के दर्शन कराए जाएंगे और फिर यात्री एयरपोर्ट पर 10 बजे की फ्लाइट लेकर दोपहर 1 बजे तक यात्रियों को वापस विशापट्टनम छोड़ दिया जाएगा।

पैकेज में क्या क्या होगा शामिल-

  • हवाई टिकट [विशाखापत्तनम – कोच्चि और त्रिवेन्द्रम – विशाखापत्तनम]
  • नाश्ता और डिनर
  • ए/सी होटल आवास
  • वाहन में यात्रा कार्यक्रम के अनुसार सभी स्थानान्तरण और दर्शनीय स्थल
  • आईआरसीटीसी टूर एस्कॉर्ट की सेवा
  • होटल में एक अतिरिक्त वयस्क/बच्चे के लिए या तो रोलअवे बिस्तर या गद्दा उपलब्ध कराया जाएगा।
    यात्रा बीमा।

इतना होगा खर्चा

सिंगल यात्री के लिए बुक करा रहे हैं तो आपको 56635 रुपये देने होंगे और दो लोगों की बुकिंग के लिए आपको पर प्रर्सन 40925 रुपये खर्च करने होंगे और उसके अलावा तीन लोगों की बुकिंग के लिए आपको सिंगल व्यक् के रूप में 38110 रुपये खर्च करने होंगे।

यह भी पढ़े-

Healthy Drink In Morning: खाली पेट इन डिंक्स को पीकर रहेगी हेल्दी और स्वस्थ, स्किन भी रहेगी चमाचम, जानें

 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles