Home ट्रेंडिंग IRCTC Bali Tour: बाली घूमने का मौका बेहद सस्ते में, आईआरसीटीसी के...

IRCTC Bali Tour: बाली घूमने का मौका बेहद सस्ते में, आईआरसीटीसी के इस पैकेज की जानें पूरी डिटेल यहां

IRCTC Bali Tour: बाली की सैर करने जाना चाहते हैं तो तो आईआरसीटीसी एक स्पेशल टूर पैकेज लेकर आया है, चलिए जानते इसकी डिटेल्स के बारे में..

IRCTC Bali Tour
IRCTC Bali Tour

IRCTC Bali Tour: दोस्तों या परिवार संग अगस्त-सितंबर के महीने में बाली घूमने की मन बना रहे हैं तो तो आईआरसीटीसी एक बेहद ही स्पेशल टूर पैकेज को लेकर आया है, आइए जानते हैं इंडोनेशिया के बाली जाने इस सस्ते टूर पैकेज के लिए आपको कितना खर्च करना होगा..

Thrilling Bali with IRCTC ex Lucknow

इस पैकेज का नाम की बात करें तो Thrilling Bali with IRCTC ex Lucknow और इस पैकेज में लखनऊ से बेंगलुरु और इसके बाद बेंगलुरु से बाली जाने और आने के लिए फ्लाइट सेवा भी सैलानियों को मुहैया कराई जाएगी।

इतने दिनों का है पैकेज

इस पैकेज की ड्यूरेशन की बात करें तो ये पूरे 7 दिन और 6 रातों का है और इसमें सैलानियों को ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर जैसी सुविधाएं भी दी जा रही है।

कई फेमस डेस्टिनेशन की सैर

आईआरसीटीसी के इस सस्ते टूर पैकेज में बाली की कई फेमस जगहों की सैर कराई जाएगी। जहां लोकेशन के साथ आप शॉपिंग का मजा भी उठा सकते हैं।

मिलेगी ये सुविधाएं

इस पैकेज में यात्रियों को 4 स्टार होटल में ठहरने का मौका तो मिलेगा ही साथ ही इस पैकेज में आपको एसी गाड़ी से सभी जगहों पर जाने-आने की भी सुविधाएं भी दी जा रही है। इसके अलावा कई अन्य फायदे भी यात्रियों को दिए जाएंगे।

इस पैकेज में नार्मल वीजा चार्ज भी लगेगा और सभी सैलानियों को ट्रैवल इंश्योरेंस का फायदा भी दिया जाएगा। इसके अलावा पैकेज में आप 27 अगस्त से लेकर 2 सितंबर 2024 तक सैर कर सकते हैं।

इतना लगेगा किराया

सिंगल ऑक्यूपेंसी की बात करें तो पर पर्सन के लिए 1,14,900 रुपये और अगर आप डबल ऑक्यूपेंसी चाहते हैं तो 1,06,400 रुपये पर पर्सन और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी चाहते हैं तो 1,05,700 रुपये का शुल्क पेय करना पडे़गा।

IRCTC Thailand Tour Package: आईआरसीटीसी ने पेश किया थाईलैंड की सैर करने का सस्ता पैकेज, जानें किराया-सुविधाएं यहां

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version