Home ट्रेंडिंग IRCTC Thailand Tour: आईआरसीटीसी ने लांच किया बैंकॉक और पटाया समेत...

IRCTC Thailand Tour: आईआरसीटीसी ने लांच किया बैंकॉक और पटाया समेत कई जगहें घूमने का ये थाईलैंड पैकेज

IRCTC Thailand Tour: अगर आप विदेश घूमने जाना चाहते है तो आईआरसीटीसी का थाईलैंड की सैर पैकेज ले सकते हैं। आईआरसीटीसी जुलाई में यहां घूमने- फिरने का मौका काफी सस्ते बजट में दे रही है।

IRCTC Thailand Tour: विदेश घूमने का मन है तो थाईलैंड बेहद ही खूबसूरत जगह है ये जगह इतनी मनभावन है कि यहां हर किसी के आने का मन करता है। यहां कई सारे आईलैंड्स हैं, जो एक से बढ़कर एक है। थाईलैंड में शानदार नजारों की तो कोई कमी ही नहीं, साथ ही ये जगह अपनी नाइट लाइफ के लिए भी बेहद मशहूर है।

https://x.com/IRCTCofficial/status/1796459586880205029

अगर आप कम बजट में विदेश यात्रा करने का मन बना रहे हैं तो थाईलैंड दोस्तों-परिवार संग आ सकते हैं। आईआरसीटीसी जुलाई में यहां घूमने- फिरने का मौका काफी सस्ते बजट में दे रही है।

थाईलैंड टूर पैकेज की अवधि

थाईलैंड टूर पैकेज की अवधि 4 रात और 5 दिनों की है और यात्रियों का ट्रैवल मोड- फ्लाइट रहेगा। थाईलैंड के इस टूर में बैंकॉक, पटाया जैसी डेस्टिनेशन कवर्ड की जाएगी और ये यात्रा- 31 जुलाई से 4 अगस्त तक के बीच की होगी

मिलेंगी यह सुविधाएं

यात्रियों के आने-जाने के लिए दोनों साइड से फ्लाइट की टिकट दी जाएगी और रुकने के लिए होटल की सुविधा भी मिलेगी। इसके अलावा इस टूर पैकेज में ब्रेकफास्ट, लंच, डिनर भी शामिल है।

यात्रा में लगेगा इतना शुल्क

अगर इस ट्रिप के लिए सिंगल आक्युपेंसी चाहते हैं तो 61,200 रुपए चुकाने होंगे तो वहीं दो लोगों को 56,900 रुपए प्रति व्यक्ति का शुल्क देना होगा। और अगर तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 56,900 रुपए का शुल्क देना होगा।

बता दें कि बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा। बेड के साथ (2-11 साल) 52,600 और अगर बिना बेड के चाहते हैं तो 47,200 रुपए देने होंगे।

बुकिंग का प्रोसेस

इस टूर पैकेज की बुकिंग आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर करवा सकते हैं। साथ ही आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के माध्यम से भी बुकिंग की जा सकती है।

Also Read- http://IRCTC Tamil Nadu Tour Package: नेचर लवर और एडवेंचर के शौकीन करें तमिलनाडु की सुंदरता का दीदार, जानें पैकेज की डिटेल्स

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News Twitter Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

Exit mobile version