IRCTC Dakshin Bharat Yatra Package: अगर आप अपने परिवार के साथ (IRCTC South India Tour Package) तीर्थ-स्थानों के दर्शन करने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए IRCTC दक्षिण भारत यात्रा के लिए एक बेहद ही शानदार और सस्ता पैकेज लेकर आया है इसको आप कैसे बुक कर सकते हैं और इसमें आपको एक साथ कौन-कौन सी जगहों के दर्शन का मौका मिल रहा है, तो चलिए ये सब जानते हैं एक के बाद एक करकें..
IRCTC Dakshin Bharat Yatra Package: यहां जानें पैकेज डीटेल
IRCTC के इस टूर पैकेज का नाम Dakshin Bharat Yatra है और इस पैकेज में सैलानियों को 11 रात और 12 दिन घूमने का मौका दिया जाएगा। आईआरसीटी सी के इस टूर पैकेज की शुरुआत अमृतसर से होगी।
कई फेमस तीर्थ स्थलों पर घूमने का मिलेगा अवसर
पैकेज में आपको साउथ इंडिया के कई जगहों को घूमने का अवसर मिलेगा। आपको बता दें कि इस पैकेज में आपको रामेश्वरम, मदुरई, कन्याकुमारी, तिरुपति, कोचुवेली जैसे तीर्थस्थलों पर जाकर भगवाना का आशीर्वाद पाने का मौका आपको मिलेगा।
इतना होगा किराया
अगर आपको डबल या ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए बुक करना है तो इसमें 30500 रुपये का खर्चा आएगा और वहीं, अगर आपके साथ कोई बच्चा जाता है तो उसके लिए आपको 27450 रुपये खर्च करने होंगे।
इसके अलावा अगर आप कंफर्ट पैकेज को बुक करना चाहते हैं तो डबल और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए 35810 रुपये की बुकिंग देनी होगी और 5 साल से 11 साल के बच्चे के लिे 32230 रुपये खर्च करने होते हैं, इसके लिए आपको स्टैंडर्ड के लिए बुकिंग करते हैं।
इन नंंबरो पर करे सेव
ज्यादा जानकारी के लिए आप इन नंबरो पर कॉल करके भी पता कर सकते हैं। IRCTC के इस टूर पैकेज से जुड़ी सभी जानकारी के लिए इन नंबर पर कॉल या SMS कर सकते हैं..
8595930980
8595930962
या फिर इस लिंक पर जाकर सीधे बुक कर सकते हैं
https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=NZBG41
पैकेज में मिलेगी ये सुविधाएं
थर्ड-AC की वजह से होटल में ठहराया जाएगा और इस पैकेज में वेज खाना भी मिलेगा और ले जाने, लाने और घूमने का खर्च पैकेज मिलेगा और पैकेज में ट्रेवल इंश्योरेंस भी मिलेगा।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे