Jagannath Rath Yatra: प्रत्येक वर्ष आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि के दिन भगवान जगन्नाथ की भव्य तरीके से रथयात्रा निकाली जाती है। भगवान जगन्नाथ की यह यात्रा उड़ीसा के सिद्ध नगरी पुरी समेत देशभर में मंत्रों और गाजे-बाजे के साथ निकाली जाती है। पंचांग के अनुसार जगन्नाथ रथ यात्रा 20 जून को मंगलवार के दिन निकाली जाएगी।
यह भी पढ़े: https://vidhannews.in/astrology/shri-laxmi-yantra-benefits-09-06-2023-44202.html

मान्यता है कि इस यात्रा के दिन भगवान जगन्नाथ के दर्शन करने से सभी साधकों की सारी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं। किंतु बहुत से साधक ऐसे भी होते हैं जो भगवान जगन्नाथ के दर्शन नहीं कर पाते। ज्योतिष के अनुसार ऐसे साधकों को अपनी राशि के अनुसार कुछ विशेष मंत्रों का जाप करना चाहिए। यह जाप कम से कम 108 बार जरूर होना चाहिए। तो आइए जानते हैं भगवान जगन्नाथ को प्रसन्न करने के लिए किन-किन मंत्रों का जाप करना चाहिए?
अपनी राशि के अनुसार इन मंत्रों का करें जाप:
∆ वृषभ राशि : ॐ शिखिने श्रीजगन्नाथाय नमः
∆ मेष राशि : ॐ पधाय श्रीजगन्नाथाय नमः
∆ मिथुन राशि : ॐ देवादिदेव श्रीजगन्नाथाय नमः
∆ सिंह राशि : ॐ विश्वरूपेण श्रीजगन्नाथाय नमः
∆ कर्क राशि : ॐ अनंताय श्रीजगन्नाथाय नमः
∆ कन्या राशि : ॐ विष्णवे श्रीजगन्नाथाय नमः
∆ तुला राशि : ॐ नारायण श्रीजगन्नाथाय नमः
∆ वृश्चिक राशि : ॐ चतुमूर्ति श्रीजगन्नाथाय नमः
∆ धनु राशि : ॐ रत्ननाभ: श्रीजगन्नाथाय नमः
∆ मकर राशि : ॐ योगी श्रीजगन्नाथाय नमः
∆ कुंभ राशि : ॐ विश्वमूर्तये श्रीजगन्नाथाय नमः
∆ मीन राशि : ॐ श्रीपति श्रीजगन्नाथाय नमः
डिस्क्लेमर: इस लेख में लिखित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता अथवा विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। यह विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर जानकारियां आप तक पहुंचाई गई है। हमारा उद्देश्य केवल सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझ कर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की होगी।
(यह ख़बर विधान न्यूज के साथ इंटर्नशिप कर रहे गौरव श्रीवास्तव द्वारा तैयार की गई है)
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें, Twitter और Kooapp पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।