Jeep कंपनी ने फिर बढ़ाए अपनी इन कारों के दाम !! जाने कितने हुए दाम

Jeep : अमेरिकन कंपनी जीप ने एक बार फिर से अपनी कारो के दाम में बढ़ोतरी करी है । कंपनी ने दोनो मॉडल में काफी इजाफा करा है ।.......

Jeep : अमेरिकन कंपनी जीप ने एक बार फिर से अपनी कारो के दाम में बढ़ोतरी करी है । कंपनी ने दोनो मॉडल में काफी इजाफा करा है । जहा जीप कंपास की कीमतों में 43000 रुपए की बढ़ोतरी हुई है , वही जीप की मेरिडियन पे 3.14 हजार रुपए  का इजाफा किया है ।कंपनी ने वेरिएंट के आधार पर कीमतें में बढ़ोतरी की है ।

जीप कंपास की कीमत ( पुरानी और नई )

जीप कंपास में अब सिर्फ 3 वेरिंट ही आते है , स्पोर्ट्स , लिमिटेड ऑप्शन और s ऑप्शन हैं । जिस में लिमिटेड और मॉडल s 4×4 और 4×2 दोनो ऑप्शन में मिलता है।जीप कंपास के स्पोर्ट्स 4×2 वेरिएंट में सबसे कम 29,333 हजार रुपए की बढ़ोतरी हुई है वही इसके लिमिटेड ऑप्शनल में 4×2 में 35000 हजार रुपए बड़े है , s ऑप्शनल में 38000 हजार रुपए बड़े है, लिमिटेड ऑप्शनल 4×4 ऑटोमैटिक में 40,000 हजार रुपए बढ़ाए है और इस के टॉप वेरिएंट s 4×4 automatic में 43000 हजार रुपए की बढ़ोतरी की है । जीप कंपास की
सुरुआती कीमत 21.73 हजार रूपए है जब की पहले इसकी 21.44 हजार रूपए थी । इस के टॉप मॉडल की कीमत 32.07 हजार रूपए है , जब की पहले इस की कीमत 31.64 हजार रूपए है । यह कार की एक्सशोरूम कीमतें है ।

जीप मेरिडियन की कीमत ( पुरानी और नई )

जीप मेरिडियन में 4 वेरिएंट ही है , एक्स लिमिटेड , लिमिटेड प्लस  और अपलैंड एडिशन में आती है । मेरिडियन के एक्स लिमिटेड वेरिएंट में 42000 हजार रूपए की बढ़ोतरी हुई है , लिमिटेड ऑप्शनल 4×2 वेरिएंट में 45000 हजार रूपए बड़े है , लिमिटेड ऑप्शनल 4×2 ऑप्शनल ऑटोमैटिक में 47000 हजार रूपए बड़े है , लिमिटेड प्लस 4×2 ऑटोमैटिक में 48000 हजार रूपए बड़े है , लिमिटेड ऑप्शनल 4×4 ऑटोमैटिक में 51000 हजार रूपए बड़े है, लिमिटेड प्लस ऑटोमैटिक में भी 51000 हजार रूपए बड़े है , वही मेरिडियन के अपलेंड एडिशन में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी हुई है इस वेरिएंट में 3.14 लाख रूपए बड़े हैं। जीप मेरिडियन की शुरुआती कीमत 33.83 हजार रूपए है,  जब की इस की पुरानी कीमत 33.41 हजार रूपए थी । इस के टॉप वेरिएंट की 38.61 हजार रूपए है , जब की इस की पुरानी कीमत 38.10 हजार रूपए थी । इस के अपलंड एडिशन की कीमत 36.55 हजार रूपए हैं , वही इसकी पुरानी कीमत 33.41 हजार रूपए थी जिस में अब 3.14 हजार रूपए की बढ़ोतरी हुई है । यह इस की एक्सशोरूम कीमत थी ।

इंजन , पॉवर , टॉर्क और गियरबॉक्स

जीप की दोनो कारो में एक जैसा 2.0 लीटर का डीजल इंजन मिलता है यह इंजन 168 bhp की पॉवर और 350 का  एनएम टॉर्क जनरेट करता है । इस में 6 स्पीड का मैनुअल ट्रांसमिशन और 9 स्पीड का ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है। जीप कंपनी ने इसी साल के शुरुआत में अपने पेट्रोल इंजन को बंद कर दिया था । जो 1.4 लीटर में आया करता था , जो की 168 bhp की पॉवर और 250 nm का टॉर्क जनरेट करता था । जीप कंपास का पेट्रोल इंजन 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता था।

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles