Khatu Shyam Mandir: खाटू श्याम मंदिर के दर्शन अवधि में किया गया बड़ा बदलाव, जान लें टाइमिंग नहीं तो होंगे परेशान

Khatu Shyam Mandir: खाटू श्याम मंदिर के दर्शन व्यवस्था प्रणाली में बड़ा बदलाव किया गया है। अब मंदिर शनिवार रात 10:00 बजे से लेकर रविवार सुबह 5:00 बजे तक बंद रहेगा। दर्शन करने जाने से पहले नया टाइमिंग जरूर देख लीजिए।

Khatu Shyam Mandir: खाटू श्याम मंदिर कमेटी के द्वारा खाटू श्याम मंदिर के दर्शन व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया गया है। अब हर सप्ताह शनिवार 10:00 बजे से लेकर रविवार की सुबह 5:00 तक मंदिर बंद रखा जाएगा। मंदिर परिसर कमेटी ने कहा कि मंदिर की व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए यह फैसला लिया गया है और जल्द ही नए नियम को लागू किया जाएगा।

क्यों लिया गया है यह नया फैसला (Khatu Shyam Mandir)

कमेटी का कहना है कि शनिवार और रविवार को प्राइवेट और सरकारी छुट्टियां रहती है ऐसे में देश-विदेश से लोग बड़े पैमाने पर खाटू श्याम मंदिर आते हैं और यहां भीड़ संभालना मुश्किल हो जाता है। इसलिए फैसला लिया गया है कि खाटू श्याम मंदिर में शनिवार रात 10:00 बजे से लेकर रविवार सुबह 5:00 तक मंदिर को बंद रखा जाएगा ताकि यहां काम करने वाले कर्मचारी विश्राम कर सके।

यह मंदिर देश-विदेश में फेमस है और सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विदेश से भी लोग खाटू श्याम मंदिर में दर्शन करने के लिए आते हैं। रविवार को मंदिर में भीड़ काफी ज्यादा हो जाता है जिसे संभालना काफी मुश्किल होता है।

कर्मचारियों कर सकेंगे विश्राम 

Khatu Shyam Mandir
Khatu Shyam Mandir

यह फैसला कर्मचारियों को विश्राम देने की दिशा में भी बड़ा फैसला है. मंदिर कमेटी के मानवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि श्याम भक्त नई समय अवधि के दौरान दर्शन के लिए पधारें. मंदिर में आने वाली भीड़ को कंट्रोल करने और कर्मचारियों के राहत देने के लिए मंदिर कमेटी की तरफ से यह फैसला लिया गया है.

खाटू श्याम मंदिर में हरियाणा राजस्थान उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश बिहार के साथ साथ देश के अन्य राज्यों से आने वाले लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। ऐसे में शनिवार रविवार को ही ज्यादा भीड़ होती है जिसके बाद इस दिन मंदिर बंद रखने का फैसला लिया गया है। कमेटी का कहना है कि इस फैसले से मंदिर परिसर की व्यवस्था अच्छी होगी।

Also Read:Indian Railway News: ट्रेन में सफर करते समय भूलकर भी ना करें ये गलतियां, जुर्माना के साथ हो सकती हैं एक साल जेल की सजा

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google NewsTwitter और YouTube पर फॉलो करें।Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजातरीन खबर।

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles