Home ऑटो Kia Upcoming Cars in India: KIA ने इन 3 कारों के स्पेशल...

Kia Upcoming Cars in India: KIA ने इन 3 कारों के स्पेशल एडिशन किए लॉन्च,अक्टूबर में लाएगी 2 कारें , जानें इनकी कीमत

Kia Upcoming Cars in India: ऑटोमोबाइल कंपनी Kia इंडिया ने अपने लोकप्रिय मॉडल सोनेट, कैरेंस और सेल्‍टोस के ग्रेविटी एडिशन बाजार में उतारे हैं। भारतीय ऑपरेशन के पांच साल पूरे होने पर किआ ने यह खास पहल की है। बीते गुरुवार को कंपनी ने यह जानकारी दी । Kia India ने एक बयान में कहा कि उसके ग्रेविटी एडिशन को कई खास फीचर्स और सुविधाओं से लैस किया गया है। इनमें वेंटिलेटेड सीट,बेहतरीन स्पीकर,इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग,ब्रेकडैश कैम,और बड़ा डिजिटल क्लस्टर,शामिल हैं।भारतीय ऑपरेशन के पांच साल पूरे होने पर किआ इंडिया ने इन तीनों कारों के स्पेशल एडिशन लॉन्च की है। भारतीय बाजार से कंपनी को जबरदस्त सपोर्ट मिला है।

kia-ev9 suv car
kia-ev9 suv car

Kia Upcoming Cars in India: ऑटोमोबाइल कंपनी Kia इंडिया ने अपने लोकप्रिय मॉडल सोनेट, कैरेंस और सेल्‍टोस के ग्रेविटी एडिशन बाजार में उतारे हैं। भारतीय ऑपरेशन के पांच साल पूरे होने पर किआ ने यह खास पहल की है। बीते गुरुवार को कंपनी ने यह जानकारी दी । Kia India ने एक बयान में कहा कि उसके ग्रेविटी एडिशन को कई खास फीचर्स और सुविधाओं से लैस किया गया है। इनमें वेंटिलेटेड सीट,बेहतरीन स्पीकर,इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग,ब्रेकडैश कैम,और बड़ा डिजिटल क्लस्टर,शामिल हैं।

जानें कार की शुरुआती कीमत (एक्सशोरूम)

जानकारी के मुताबिक, सबसे तेजी से 10 लाख वाहनों की बिक्री का आंकड़ा पार करने वाली कंपनी ने कहा कि  सेल्टोस के ग्रैविटी एडिशन की शुरुआती कीमत 16,62,900 रुपये रखी गई है। इसके साथ कंपनी की सबसे पसंदीदा और बिकने वाले कॉम्पैक्ट एसयूवी मॉडल सोनेट के ग्रेविटी एडिशन की शुरुआती कीमत 10,49,900 रुपये है। वहीं कैरेंस मॉडल के ग्रैविटी एडिशन की शुरुआती कीमत 12,09,900 रुपये रखी गई है।

ये भी पढ़ें-Mahindra Thar लवर्स की बल्ले-बल्ले, मिल रहा 3 लाख का डिस्काउंट , जल्दी करवाएं बुक

कंपनी अक्टूबर 2024 में पेश करेगी ये 2 कारें

किआ इंडिया के मुख्य बिक्री अधिकारी जून्‍सु चो ने कहा कि किआ इंडिया अक्टूबर महीने में अपने दो कार ईयर ईवी9’ और नई ‘कार्निवल’ को पेश करेगी। फाडा और फ्रॉस्ट एंड सुलिवन के एक अध्ययन में किआ इंडिया लग्जरी सेगमेंट और व्यापक बाजार के ग्राहक अनुभव सूचकांक में शीर्ष स्थान में जगह बनाई है। किआ इंडिया 45.84 अंक के साथ व्यापक बाजार खंड में सबसे आगे है।

ये भी पढ़ें-TVS iQube Sales :यह स्कूटर अकेले ही मचा रहा धूम,सिर्फ 5 रुपये मे चलता है दिनभर ,इस साल 1.38 लाख यूनिट्स की बिक्री

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version