KKR vs CSK : रविवार शाम खेले गए आईपीएल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 49 रन से हराया. यह जीत चेन्नई की लगातार तीसरी जीत बनी. चेन्नई ने कोलकाता को उसके होम ग्राउंड ईडन गार्डन में हरा जीत अपने नाम की. इसी जीत के साथ चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल अंक तालिका में 10 पॉइंट्स के साथ टॉप पर आ गई.
ईडन गार्डन में टॉस हराकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 235 रन बनाए. जवाबी पारी में बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 186 रन ही बना सकी.
आइए जानते हैं KKR vs CSK मैच के टॉप मोमेंट्स
चेन्नई की बल्लेबाजी
पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की टीम ने 235 रन बनाए. चेन्नई के बल्लेबाजों ने शुरआत से की ताबड़तोड़ बल्लेबाज की. डेविड कन्वे, शिवम दुबे और अजिंक्य रहाणे ने अर्धशतक जड़ा. डेविड कन्वे ने 40 गेंदों में 56 रन की पारी खेली. शिवम दुने ने 21 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा. अजिंक्य रहाणे की पारी मैच का सबसे रोमांचक हिस्सा रही. रहाणे ने 29 गेंदों पर नाबाद 71 रन की पारी खेली. 71 रन की पारी खेलते हुए रहाणे ने 5 छक्के और 6 चौके जड़े.
केकेआर की कमजोर शुरआत
236 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम की शुरआत खराब रही. कोलकाता ने 8 गेंदों में अपने दोनो ओपनर सुनील नारायण और नारायण जगदीशं के विकेट गवां दिए. नारायण जगदीशं पहले ही ओवर में 1 रन बनाकर तुषार देशपांडे का शिकार हो गए. सुनील नारायण को आकाश सिंह ने डक कर वापिस भेजा. पावरप्ले में कोलकाता मात्र 38 रन ही बन पाई.
जेसन रॉय का विकेट
कोलकाता की पारी को तेज़ी 8 वें ओवर की बल्लेबाजी करने आए जेसन रॉय ने दिलाई. उन्होंने 26 गेंदों में 61 रन की पारी खेली. लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके और 15 वें ओवर में महीश तीक्षदा का शिकार हो गए. जेसन रॉय के विकेट के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स मैच में वापिसी नही कर सकी.
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।