BGMI को गेमिंग वर्ल्ड में किसी भी तरह की पहचान की जरूरत नहीं हैं, वह खुद में ही गेमिंग की दुनिया में होने वाली सबसे बड़ी क्रांति हैं। Battle Ground Mobile India कहे जाने वाले इस खेल के माध्यम से भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाला यूजर्स में से एक हैं गॉब्लिन जिसका असली नाम हैं “हर्ष पौड़वाल“ हैं। BGMI PUBG का मॉडीफाइड वर्जन हैं। भारत में PUBG के बैन हो जाने के बाद, PUBG लवर्स के लिए BGMI को लांच किया गया।
कौन हैं गॉब्लिन उर्फ हर्ष पौड़वाल ?
महाराष्ट्र के रहने वाले 20 वर्षीय हर्ष पौड़वाल BGMI खेलने वाले जाने माने गेमर्स में से एक हैं। गॉब्लिन ने टीम SouL की तरफ से गेम शुरू किया था लेकिन अपने धासू अन्दाज और आक्रमक रवैए की वजह से वे काफी जल्दी सभी की नजरो में आ गये और लोग उन्हे काफी जानने और पसंद करने लगे। गॉब्लिन ने टीम SouL को लीड किया और 2022 में हुई एक बडे बैटल में पूरी टीम के को दूसरा स्थान दिलवाया।
कितनी हैं गॉब्लिन की कमाई ?
BGMI लोग सिर्फ शौक के लिए ही नहीं खेलते बल्कि उनका असल मक्सद शौक के साथ साथ पैसा कमाना भी होता हैं। इसी तरह पहले PUBG और फिर BGMI से काफी प्लेयर्स ने खूब पैसे कमाए हैं तो कई प्लेयर्स ने पैसे गवाये भी हैं। फोकस करे हर्ष पर तो हर्ष ने BGMI से 2022 में ही 40,819 डॉलर कमाए। रुपये में गिने तो ये कुल 33,74,927 रुपए होंगे।
गॉब्लिन ने कौनसे इनाम जीते हैं ?
गॉब्लिन ने BGMI की शुरुआत टीम SouL से की थी। मास्टर्स सीरीज को जीतने में गॉब्लिन का छठे नंबर पर योगदान रहा, जहां हर्ष को 2664 डॉलर्स का इनाम मिला था। बैटल ग्राउंड शोडाउन 2022 में हर्ष ने सातवा स्थान प्राप्त किया जिसके बाद उसने 125 डॉलर का इनाम मिला। पौड़वाल ने भारत को टीम SouL की तरफ से PUBG Mobile World Invitational 2022 में भी प्रस्तुत किया, जहां 11वें स्थान पर आकर कुल 14,625 डॉलर का इनाम पाकर लोगो में हर्ष ने और ज्यादा तारीफे लूटी।
पौड़वाल की यूट्यूब जर्नी कैसी चल रही हैं ?
आप को बता दे की हर्ष पौड़वाल या गॉब्लिन यूट्यूब पर भी अपनी गेमिंग वीडियो डालता हैं। यूट्यूब पर इसके 390k सब्सक्राइबर्स हैं और कुल 37,079,183 व्यूज हैं। goblinbgmi नामक इस चैनल पर उसने अभी तक 333 वीडियो शेयर करी हैं। इसके अलावा GoBLiN shorts से एक और चैनल हैं जो हर्ष चलाते है।
(यह खबर विधान न्यूज में इंटर्न कर रहीं कशिश नागर ने तैयार की है)
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करेंTwitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें