Home ट्रेंडिंग World Best Parliaments : ये है दुनिया के सबसे बेहतरीन पार्लियामेंट, जानिए...

World Best Parliaments : ये है दुनिया के सबसे बेहतरीन पार्लियामेंट, जानिए क्या है इनकी खासियत

Know about world's best parliament

World Best Parliaments: भारत के नए संसद भवन का 28 मई को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटन हो चुका है। नए संसद भवन को कुल 12 सौ करोड़ रुपए की लागत में तैयार किया गया है। ऐसे में हम आज आपको दुनिया के कुछ ऐसे बेहतरीन संसद भवन के बारे में बताएंगे जो पूरे विश्व में अपनी वस्तुकला और खूबसूरती के लिए प्रसिद्ध है।

New Parliament of India

 

New Parliament of India

भारत का नया संसद भवन कुल 64500 वर्ग मीटर के दायरे में फैला है जो कि एक 3 मंजिला इमारत है। यह भवन पूरी तरह से आधुनिक तकनीकों से लैस है, जिसके जरिए पेपरलेस वर्क को प्रोत्साहित किया जा सकेगा। इसमें सभी सांसदों की जरूरतों के अनुसार केबिन बनाए गए हैं। इसने संसद भवन को ‘प्लैटिनम रेटेड ग्रीन बिल्डिंग’ का दर्जा मिला है।

Old Parliament of India

Old Parliament Building

इस पुराने संसद भवन को 1927 में तैयार किया गया था जो कि दुनिया के सबसे खूबसूरत संसद भवन में शामिल था। यह भवन पूरे 6 सालों में बनकर तैयार हुआ था। हालांकि नया संसद भवन इससे काफी बड़ा और तकनीकी सुविधाओं से लैस है।

Place of Parliament, Romania

Place of Parliament, Romania

रोमानिया के संसद भवन को 1997 में कुल 13 सालों में तैयार किया गया था, जो कि दुनिया की चौथी सबसे बड़ी इमारत माना जाता है। यह संसद भवन एक 12 मंजिला इमारत है जिसमें 1000 से भी अधिक कमरे मौजूद है। इस संसद भवन में दुश्मनों से बचने के लिए कुल आठ बेसमेंट बनाए गए हैं जो कि गुप्त सुरंगो के साथ जाकर मिलते हैं।

Palace of Westminster, Britain

Palace of Westminster, Britain

ब्रिटेन के संसद भवन को दुनिया के सभी सांसदों का मूल माना जाता है। इस संसद भवन का डिजाइन चार्ल्स बेरी और‌ आंगस्टस वेल्बी‌ पुगिन द्वारा तैयार किया गया था। यह भवन कुल 3 भागों में बटा है जिसमें एक एलिजाबेथ टावर है, दूसरा न्यू पैलेस है और तीसरा हाउस ऑफ कॉमन्स है। इस भवन के अनोखे बनावट के कारण ही इसे 1987 में यूनेस्को के विश्व धरोहर स्थलों में शुमार कर लिया गया है।

Parliament of Hungary

Parliament of Hungary

हंगरी के बुडापेस्ट में स्थित इस संसद भवन को 1902 में कुल 17 सालों की मेहनत के बाद तैयार किया गया। यह संसद भवन दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी संसद भवन है, जो 268 मीटर लंबी 123 मीटर चौड़ी, 96 मीटर ऊंची है। इस संसद भवन में कुल 691 कमरे हैं।

Reichstag, Germany

Reichstag, Germany

जर्मनी का यह संसद भवन भी काफी खूबसूरत है। यह जर्मनी की राजधानी बर्लिन में स्थित है। इसका निर्माण सन 1984 में कुल 10 सालों की मेहनत के बाद पूरा हुआ। हालांकि हिटलर के समय में इस भवन में कई बदलाव किए गए और अंग्रेज वास्तुविद नॉर्मन फॉस्टर ने भी 90 के दशक में इसमें कई बदलाव किए। इसके बाद भी यह भवन पर्यटकों के बीच खूबसूरती का केंद्र बना हुआ है।

(यह ख़बर विधान न्यूज के साथ इंटर्नशिप कर रहे गौरव श्रीवास्तव द्वारा तैयार की गई है)

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करेंTwitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

Exit mobile version