Tour And Travel Tips: घर से बाहर अगर किसी भी होटल में कमरा रूकने के लिए लेते है, तो ये डर बना रहता है कि कहीं कमरे में कोई स्पाय कैमरा तो नहीं है, कहीं हमारी प्राइवेसी को कोई खतरा ना हो, यह किसी तरह की ऑडियो या वीडियो कोई ना बना ले और उसका गलत फायदा ना उठाएं, तो चलिए आज के इस लेख में हिडन कैमरे को जानने के लिए कुछ खास टिप्स के बारे में बताते हैं….
Tour And Travel Tips: सबसे पहले सीलिंग फैन चेक करें
सीलिंग फैन को बहुत ध्यान से चेक करें, कहीं इसमें कोई स्पाय कैमरा तो नही हैं आप टॉर्च मारकर इसको चेक कर सकते है, कहीं कोई रेड लाइट टिमटिमाती हुई दिखे तभी समझ जाना कि कुछ गड़बड़ है। होटल में आपकी प्राइवेसी हिडन कैमरा की वजह से लीक हो जाती है, इसलिए जब भी आप होटल में चेक इन करें, तो अच्छे से कमरे की जांच कर लें।
Tour And Travel Tips: स्पीकर और दूसरी गैजेट्स को चेक करें
इनेक्ट्रिक गैजेट्स जितने भी आपको कमरे मे हो उनको बहुत ध्यान से चेक करें, इस बात का खास ध्यान रखें कि ये सब कैमरा म्यूजिक सिस्टम या टीवी के स्पीकर में छिपा कर रखा तो नहीं है. अगर आपको हिडन कैमरा की जरा सा भी अंदेशा है….तो आप सर्तक हो जाएं।
Tour And Travel Tips: द फिंगर-नेल-ऑन-मिरर ट्रिक
बाथरूम में जो शीशा लगा है उसपर आप अपनी फिंगर को रख कर देंखे। फिंगर और उसके प्रतिछाया के बीच अंतर दिखे तो समझ जाना कि… सब ठीक है, और प्रतिबिंब नहीं है, तो ये समझ लेना कि हिडन कैमरा इंस्टॉल किया है। साथ ही हुक या ड्रायर होल्डर से लेकर हर चीज को चेक करें।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें, Twitter और Kooapp पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।