Trending News: जानिए क्या होता है औरत शब्द का असली मतलब? जान लेंगे तो बोलने में भी आएगी आपको शर्म

Trending News: बोलचाल की भाषा में किसी भी महिला के लिए औरत शब्द का इस्तेमाल किया जाता है. हालांकि औरत शब्द का अर्थ बेहद ही शर्मनाक होता है. इसका अर्थ जानने के बाद आप इस शब्द का प्रयोग नहीं करेंगे.

Trending News: आमतौर पर हम औरत शब्द का इस्तेमाल किसी भी महिला के लिए बोलचाल के भाषा में करते हैं. लेकिन आपको औरत का असली अर्थ जानकर काफी हैरानी होगी और इसके बाद आप औरत शब्द बोलने से भी हिचकिचाएंगे. तो आईए जानते हैं क्या होता है औरत शब्द का असली मतलब?

औरत शब्द किसी भी महिला को संबोधित करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है और भारत में बहुत ही आम भाषा में इस शब्द का इस्तेमाल होता है. हालांकि इस शब्द का मतलब बहुत कम ही लोग जानते हैं. आप सोच रहे होंगे की औरत शब्द का मतलब महिला होता है लेकिन यह बिल्कुल गलत है क्योंकि इसका मतलब बेहद ही शर्मनाक है.

क्या होता है औरत शब्द का मतलब(Trending News)

इसका मतलब जानकर शायद आप भी हैरान रह जाएं और दौबारा बोलने से पहले दस बार सोचें. ऐसे में चलिए आज हम इस शब्द का मतलब जानते हैं.दरअसल औरत शब्द हिंदी में फारसी, अरबी से आया है, जिसका मतलब होता है किसी महिला का गुप्तांग.

Also Read:Health News: हमेशा बनी रहती है कमजोरी तो आज ही डाइट में शामिल करें ये फूड्स, चंद दिनों में बन जाएंगे तंदुरुस्त

 अरब देश से आया है यह नाम

इस नजरिये से देखा जाए तो अरबी में स्त्री की पहचान सिर्फ उसका गुप्तांग होता है. उसके अतिरिक्त उनका कोई वजूद नहीं है. अब देश में औरत का मतलब गुप्तांग कहा जाता है और इसलिए भारत में इस शब्द को लेकर कई बार विरोध प्रदर्शन महिला आयोग के द्वारा किया गया है.

यही वजह है कि समय-समय पर इस शब्द को लेकर विरोध होता आया है, भारत में हिंदी भाषा में इसके उपयोग को लेकर कई लोगों में नाराजगी रहती है.आज भी महिलाओं को कई क्षेत्र में नीचे दिखाया जाता है और औरत शब्द का इस्तेमाल करने से महिलाओं के ऊपर काफी बुरा असर पड़ता है.

Also Read:Health News: गर्मी में शरीर को AC की तरह ठंडक प्रदान करते हैं ये 6 फल, पानी की कमी को करते हैं दूर

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles