YouTuber Jyoti Malhotra: हरियाणा की ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तानी एजेंट है और उन्हें हरियाणा पुलिस की जासूस विंग ने गिरफ्तार किया है। ज्योति के ऊपर संवेदनशील जानकारी पड़ोसी मुल्क को देने का गंभीर आरोप लगा है। ज्योति के खिलाफ हिसार में मामला दर्ज किया गया है।
जानिए कौन है ज्योति मल्होत्रा (YouTuber Jyoti Malhotra)
ज्योति मल्होत्रा हरियाणा के हिसार जिले की रहने वाली है और वह हरियाणा पावर डिस्कॉम के एक रिटायर्ड अफसर की बेटी है। उन्होंने ग्रेजुएशन करके रखा है और यूट्यूब पर उनके 3.31 लाख फॉलोअर है। ज्योति मल्होत्रा ने कई संवेदनशील जानकारी पड़ोसी मुल्क को दी है। वह अपनी वीडियो में हमेशा पाकिस्तान के बारे में पॉजिटिव बोलती थी। उनके यूट्यूब चैनल पर टोटल 487 वीडियो है और इन वीडियो में उन्होंने पाकिस्तान की यात्रा के बारे में जानकारी दी है।
पाकिस्तानी हैंडलर्स के संपर्क में थी ज्योति मल्होत्रा (YouTuber Jyoti Malhotra)
ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान उच्च आयोग के कर्मचारी दानिश के संपर्क में थी। 13 मई को दानिश को जासूसी के आरोप में देश से निकाल दिया गया था। पुलिस का कहना है कि वह पाकिस्तानी हैंडलर्स के संपर्क में थी और उन्होंने व्हाट्सएप टेलीग्राम और स्नैपचैट जैसे मैसेजिंग प्लेटफार्म के माध्यम से भारत की संवेदनशील जानकारियां पाकिस्तान भेजी है।
जानिए कैसे दानिश से मिली ज्योति मल्होत्रा
2023 में ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान उच्च आयोग में काम करने वाले दानिश से संपर्क की और यह संपर्क पाकिस्तान जाने के लिए वीजा आवेदन के समय हुआ था। FIR में साफ शब्दों में कहा गया है कि ज्योति कई बार दानिश से मिली है। वह पाकिस्तान के ISI के भी संपर्क में थी।
जाट रंधावा के नाम से मोबाइल में से किया था नंबर
शक से बचने के लिए उन्होंने शाहबाज का नंबर मोबाइल में जाट रंधावा के नाम से सेव किया था। पुलिस ने बताया कि वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी को भारत की जानकारी देने की बात कबूल कर ली है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कबूल किया है कि उन्होंने जासूसों का नाम गलत तरीके से सेव किया था ताकि किसी को शक ना हो। पुलिस का साफ कहना है कि उन्होंने ऑफिशल सेक्रेट्स एक्ट का उल्लंघन किया है जो कि देश की सुरक्षा के लिए एक गंभीर विषय है।
दानिश के साथ ज्योति मल्होत्रा का लव अफेयर भी है और वह उनके साथ ही बाली भी गई थी। बाली की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर ज्योति मल्होत्रा ने शेयर किया था।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News, Twitter और YouTube पर फॉलो करें।Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा–तरीन खबर।