Esports को बनाया एंटरटेनमेंट से बढ़कर एक बढ़िया करियर ऑप्शन

Esports ना केवल भारत मे बल्कि पूरी दुनिया में काफ़ी प्रसिद्ध और जाने माने हैं। ऐसे में लोगो की समय के साथ लगातार esports की तरफ रुचि और ज़्यादा बढ़ती जा रही हैं। पहले esports को लोग सिर्फ मनोरंजन और रुचि के लिये खेल करते थे लेकिन अब कई लोग उसकी मदद से काफी पैसे कमा रहे हैं। हाल ही में EPWA ( Egamers and Players Welfare Association ) ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया हैं कि esports ना केवल मनोरंजन बल्कि करियर का भी एक बहुत बढ़िया ऑप्शन बन सकता हैं।

क्या हैं EPWA की पूरी रिपोर्ट्स ?

EPWA ने बताया कि भारत में लगभग 83% प्लेयर्स ने esports से डायरेक्टली और इनडायरेक्टली काफी हद तक कमाई की हैं । इनका कहना हैं कि हफ्ते दर हफ्ते esports के प्रति लोगो की रुचि को देखते हुए यह बात तो पक्की हैं लोगो का इसकी और झुकाव बढ़ता ही जा रहा हैं। जहा कई प्लेयर्स इससे लाखों रुपए कमाते हैं वही कई अभी तक सिर्फ इसको रुचि केआर तौर पर ही खेलते हैं। मगर यह एक बढ़िया करियर ऑप्शन बन सकता हैं ।
39% लोग इसको अपना प्राइमरी इनकम सोर्स बना चुके हैं तो वहीं 44% लोगो के लिये यह सेकेंडरी इनकम सोर्स हैं।

कैसे कमा सकते हैं गेमर्स पैसे ?

इस स्टडी के मुताबिक गेमर्स जिनकी स्किल्स काफी हद तक बेहतरीन हैं वह आसानी से पैसे कमा सकते हैं। बाकी के प्लेयर्स अपनी स्किल्स पर काम करके काफी इनकम बना सकते हैं। इस रिसर्च में बताया गया हैं कि गेमर्स के पास कितने पैसे कहा से आते हैं। Eplayers 51% गेमर कांट्रैक्ट्स , 14% स्पॉन्सरशिप से, 5% स्ट्रीमिंग से , 9% कंटेंट क्रिएशन से और 21% कोचिंग से कमा सकते हैं। आज के समय में गेमर्स गेम के साथ साथ कंटेंट क्रिएशन में और अपनी गेमिंग वीडियो की लाइव स्ट्रीमिंग करके पैसे के साथ साथ पहचान भी कमा रहे हैं।

भारत में सबसे ज्यादा खेले जाने वाले esports से कमाई के माध्यम कौन से हैं ?

सबसे ज्यादा खेले जाने वाले esports की बात करे तो आज एक समय में सबसे ज्यादा league of legends, mobile legends, counter-strike, Fortnite playstation और वेलोरेंट हैं। यह पांच esports 2023 में सबसे ज्यादा खेले जाने वाले और सबसे वॉच्टाइम रखने वाले गेम हैं। बात करे मोबाइल गेम्स की तो मोबाइल में सबसे ज़्यादा खेले जाने वाले पांच गेम्स हैं- BGMI, Free Fire, Brawl stars, Call Of Duty और Arena of valor हैं। भारत में ना केवल esports खेल कर बल्कि उससे जुड़ा हुआ कंटेंट बना कर यूट्यूब पर भी प्लेयर्स काफी कमाई कर रहे हैं।

जाने माने यूट्यूब esports players कौन से हैं ? कितनी हैं उनकी कमाई ?

बात करे भारत के जाने माने यूट्यूब esports players की तो उसमे सबसे पहले आता हैं total gaming नामक अजय उर्फ अज्जू भाई और techno gamerz नामक उज्ज्वल चौरसिया का हैं। Total gaming के यूट्यूब पर कुल 35 million subscribersहैं और नेट वर्थ लगभग 7-8 करोड़ हैं वही बात करे techno gamerz की तो उसकी नेट वर्थ 5 करोड़ के आस पास होने का अंदाजा लगाया जा समता हैं।बाकी और बहुत से कंटेंट क्रिएटर हैं जो गेमिंग को अपना करियर मान कर उससे लाखों रुपए कमा रहे हैं

आने वाले समय में गेमिंग बिलकुल एक बेहतरीन करियर ऑप्शन होगा लेकिन इसमें सबसे जरूरी होगा प्लेयर कि स्किल्स और अगर परिवार का सपोर्ट हो तो कोई भी प्लेयर निःसंदेह आराम से बिना किसी परेशानी और समाज की परवाह करे गेमिंग को करियर के रूप में अपना सकता हैं ।

(यह खबर विधान न्यूज में इंटर्न कर रहीं कशिश नागर ने तैयार की है)

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें, Twitter और Kooapp पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles