Mahakumbh 2025 : प्रयागराज में महाकुम्भ 2025 को दिव्य एवं भव्य बनाने के दृष्टिगत कियान्वित की जा रही विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए आज मेलाधिकारी कुम्भ मेला श्री विजय किरन आनन्द ने विभिन्न विभागों के साथ आईसीसीसी कार्यालय स्थित सभागार में बैठक की। सर्वप्रथम विद्युत विभाग द्वारा दिए गए प्रस्ताव पर चर्चा की गयी जिसपर संबंधित अधिकारियों ने उन्हें अवगत कराया कि महाकुम्भ 2025 में विद्युत विभाग द्वारा कियान्वित किए जा रहे कार्यों में पारदर्शिता बढ़ाने हेतु कई तकनीकी हस्तक्षेप किए जा रहे हैं जिसके अन्तर्गत सभी विद्युत के खम्भों, एम०सी०बी० तथा अन्य उपकरणों पर क्यू0आर0कोड लगाना प्रस्तावित है।
Also Read :- Prayagraj Mahakumbhको दिव्य और भव्य बनाने की योगी सरकार की योजनाओं ने पकड़ी गति
क्यू०आर०कोड लगाने से उस उपकरण / खम्मे की लोकेशन ट्रैक करना तथा वास्तविक गणना करना आसान होगा। साथ ही यूजर द्वारा कम्प्लेन किए जाने की स्थिति में कम्प्लेन का निस्तारण करना भी और आसान हो जाएगा। इसके अतिरिक्त हाईब्रिड सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने का भी प्रस्ताव है, जिससे विद्युत बिल एवं प्रदूषण कम करने का भी प्रयास किया जा रहा है।
पर्यटन विभाग द्वारा कराये जा रहे कार्यों पर चर्चा करते हुए यह अवगत कराया गया कि महाकुम्भ 2025 में वाटर स्पोर्टस, फ्लोटिंग रेस्टोरेंट तथा कूस चलाने का प्रयास विभाग द्वारा किया जा रहा है जिससे यहां के पर्यटन को बढ़ाने में भी सहयोग मिलेगा। इसी क्रम में यह भी अवगत कराया गया कि गंगा प्रदूषण द्वारा दो सीवेज ट्रीटप्लांट की क्षमता वृद्धि की जा रही है जिसमें सलोरी में 43 एमएलडी का एक नया सीवेज ट्रीटमेंट बनाया जाएगा तथा राजापुर स्थित एसटीपी की 60 एमएलडी से 90 एमएलडी क्षमता वृद्धि की जाएगी।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें, Twitter और Kooapp पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।