Mahakumbh 2025: महाकुंभ में लगी भीषण आग, 200 से अधिक पंडाल जलकर खाक, सीएम योगी ने दिया ये बड़ा निर्देश, जाने अपडेट

Mahakumbh 2025: महाकुंभ मेले में भयंकर आग लग गई है जिसकी वजह से 200 से अधिक पंडाल जलकर खाक हो गए हैं। सीएम योगी ने घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया है।

Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेले में भीषण आग लग गई है। महाकुंभ के सेक्टर 19 में लगी आग की वजह से 25 से अधिक टेंट जलकर खाक हो गए हैं। सामने जानकारी के अनुसार गैस सिलेंडर फटने से आग लगी है। पूरे मेले में धुआं धुआं दिखाई दे रहा है हालांकि किसी की हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है। आग लगने से 200 से अधिक टेंट जलकर खाक हो गए हैं।हालांकि आग पर काबू पा लिया गया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने किया CM योगी से बात ( Mahakumbh 2025 )

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम योगी से बात किया है और सेक्टर 19 कैंप में लगी भीषण आग के बारे में जानकारी मांगी। योगी आदित्यनाथ भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले का जायजा ले रहे हैं और उन्होंने जांच का आदेश जारी कर दिया है।

अखिलेश यादव ने फिर कसा विपक्ष पर तंज

वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के मुख्य अखिलेश यादव ने प्रयागराज की घटना पर कहा कि महाकुंभ में घटी घटना पर गंभीरता से संज्ञान लेना चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटना कभी ना हो।

आग लगने की घटना सामने आते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ घटनास्थल पर पहुंच गए और वहां घटना की जानकारी ली साथी साथ गहनता से जांच का आदेश भी दिया है। प्रयागराज के महाकुंभ में लगी आग के वजह से भारतीय धर्म संघ गीता प्रेस गोरखपुर का कैंप जल गया है और यहां कई महंगी किताबें भी जल गई। मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ अधिकारियों को जांच का आदेश दिया है।

अस्पतालों को जारी किया गया अलर्ट

अस्पतालों को भी अलर्ट कर दिया गया है। योगी सरकार ने कहा की अस्पतालो में व्यवस्था ठीक होती चाहिए।पुलिस ने बताया कि सेक्‍टर 19 में सिलेंडर फटने से आग लगी थी. घटना के बाद पूरे परिसर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. मौके पर फायर ब्रिगेड का गाड़ियां पहुंच गई है. जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया. ने के उपाय किए जा रहे हैं।

Also Read:Mahakumbh 2025: नीली आंखें-सांवली सूरत, महाकुंभ में आई इस लड़की के पीछे लग रही है लड़कों की लाइन, विदेशों में भी बनी है चर्चा का विषय

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google NewsTwitter और YouTube पर फॉलो करें।Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजातरीन खबर।

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles