Mahakumbh Helpline Number : महाकुंभ में भगदड़ होने के बाद सरकार अलर्ट मोड में दिख रही है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई बड़े आदेश भी दिए हैं। चप्पा चप्पा पर पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है और साथ ही साथ आसमान से भी पुलिस फोर्स अब मेल पर ध्यान रख रही है ताकि जहां भी ज्यादा भीड़ हो तुरंत वहां एक्स्ट्रा पुलिस फोर्स भेज कर माहौल को कंट्रोल किया जा सके।
स्टेशनों पर भी किया गया है विशेष व्यवस्था ( Mahakumbh Helpline Number )
रेलवे स्टेशनों पर भी विशेष व्यवस्था की गई है ताकि यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो। प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के ठहरने के लिए भी व्यवस्था की गई है।
आपातकाल में ना हो परेशान
आपातकाल में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है बल्कि सरकार के द्वारा जारी किए गए जरूरी नंबरों को डायल कीजिए आपको तुरंत सहायता मिलेगी। अगर आप किसी भी तरह की परेशानी में फंस जाते हैं तो तमाम तरह की हेल्पलाइन नंबर दिए गए हैं जो की 24 घंटे एक्टिव रहते हैं और आप इन पर कॉल कर सकते हैं।
अपनों से बिछड़ जाए तो करें यह काम
अगर मेले में आप अपनों से बिछड़ जाते हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है बल्कि आप 1920 पर कॉल कर सकते हैं आपको 24 घंटे सहायता मिलेगी। इसके साथ ही कई खोया पाया केंद्र बनाया गया है जहां जाकर आप कोई हुए लोगों के बारे में बता सकते हैं और अनाउंसमेंट कराकर उसतक खबर पहुंचा सकते हैं।
आपातकाल में जरूर करे ये नंबर डायल
मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर-1076
वीमेन पॉवर लाइन –1090
पुलिस आपातकालीन सेवा -112
अग्निशमन सेवा-101
प्रयागराज नगर हेल्पलाइन –1920
एंबुलेंस सेवा–108
कुंभ हेल्पलाइन नंबर मेला पुलिस 1944
गर्भवती महिलाओं व नवजात शिशुओं के लिए हेल्पलाइन नंबर–102
कुंभ मेला हेल्पलाइन-1920
मेला पुलिस-1944
फायर सर्विस-1945
एम्बुलेंस सेवा-102, 108
प्रयागराज सिटी स्टेशन (रामबाग)- 0532-2557978
कुंभ मेला कार्यालय- 0532-2504011, 2504361
विदेशी पर्यटकों हेतु पंजीकरण कार्यालय- 0532-2461097
पुलिस नियंत्रण कक्ष- 9454402822
यूपीएसआरटीसी बस स्टैंड, सिविल लाइन्स- 0532-2407257
यूपीएसआरटीसी बस स्टैंड, जीरो रोड- 07525022574
कई बार ऐसा होता है कि अचानक से परेशानी बढ़ने लगती है जिसकी वजह से मेला में जाने वाले लोग हैरान रह जाते हैं और परेशान होते हैं। ऐसे में आप पुलिस के द्वारा दी गई नंबरों को डायल करके मदद ले सकते हैं।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter, Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।