Mahakumbh Viral Video : महाकुंभ मेले से कई तरह की वीडियो वायरल हो रही है जिसे देखकर लोग काफी हैरान हो रहे हैं। एक बुजुर्ग की कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है देख कर आपकी हंसी नहीं रुकेगी। कुंभ मेले ( Mahakumbh Mela ) में लोगों के कोने की तमाम कहानी तो आपने सुनी होगी लेकिन यहां पर माजरा कुछ और है। तो आईए जानते हैं बुजुर्ग कुंभ मेले से क्यों नाराज है और निराश होकर वापस क्यों जा रहे हैं? सोशल मीडिया पर लोग इस बुजुर्ग का दुख सुनकर हंस कर लोटपोट हो रहे हैं।
तीन बार हमारी औरत कोई और हर बार पुलिस मिला दे रही है ( Mahakumbh Viral Video )
वायरल हो रहा है वीडियो में महाकुंभ गए एक बुजुर्ग व्यक्ति ने अपनी वीडियो रिकॉर्ड करते हुए दिख रहे हैं।वह बता रहे हैं कि प्रयागराज की भीड़ प्रबंधन व्यवस्था कैसी है। उन्होंने कहा कि पहले व्यवस्था बहुत अच्छी थी लोग मेले में खो जाते थे और 10 15 साल बाद मिलते थे लेकिन अब का व्यवस्था बहुत खराब है। मेरी औरत अभी तक कुंभ मेले में तीन बार खो गई लेकिन पुलिस हर आधे घंटे में ही उसे खोज कर मेरे सामने हाजिर कर दे रही है। बताइए व्यवस्था कितना खराब है मैंने तो सोचा भी नहीं था। जब वह गुम होती है मैं सोचता हूं जान छुटी लेकिन हर बार वह आ जाती है।
पूर्ण महाकुंभ में व्यवस्था बहुत खराब है, बुजुर्ग ने खोली व्यवस्थाओं को पोल 😂🤣 pic.twitter.com/2gJTiyn4uY
— Nitin Shukla 🇮🇳 (@nshuklain) January 28, 2025
वीडियो देख लोग हो रहे हैं हंस कर लोटपोट
इस वीडियो को @नशुक्ल एक्स हैंडल से शेयर किया गया है जिसे अभी तक तीन लाख से अधिक लोगों ने देख लिया। हजारों लोगों ने इसे पसंद किया है। एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर कमेंट करते हुए लिखा कि” योगी जी को पहले ही मालूम था कि ऐसे लोग भी आएंगे जो चाचा से जान छुड़ाना चाहते हैं”, वही एक अन्य यूज़र ने लिखा है कि ” चाचीजी बहुत दुखी होगी”। इस वायरल वीडियो को देखकर आप हंस कर लोटपोट हो जाए। सोशल मीडिया पर लोगों को यह वीडियो बेहद पसंद आ रहा है और लोग चाचा के इस अदाओं पर फिदा हो रहे हैं और जमकर हंस रहे हैं।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter, Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।