क्या Mahila Samman Saving Certificate सच में होगी महिलाओं के किए लाभकारी!

Mahila Samman Saving Certificate : महिलाओं के लिए लाई महिला सम्मान सेविंग सर्टिफ़िकेट (एम एस एस सी) स्कीम का क्या होगा प्रभाव

हाल ही में 2023 के बजट में भारत की फ़ाइनैन्स मिनिस्टर निर्मिला सीतारमन जी ने एक महिलाओं को ध्यान में रखते हुए एक नई स्कीम से लोगों की पहचान करायी । जिसको उन्होंने महिला सम्मान सेविंग स्कीम कहकर पुकारा। एम एस एस सी को 1 अप्रैल 2023 को लोगों के सामने पेश किया गया था । महिलाओं को उनका सम्मान और आत्मविश्वास दिलाने के सिलसिले में इस स्कीम को लागू किया गया था।

कौन उठा सकता हैं एम एस एस सी का लाभ ?

एम एस एस सी एक वन-टाइम स्कीम हैं जो किसी भी लड़की या महिला के नाम पर खोली जा सकती हैं।यह स्कीम दो साल के किए बनाई हैं जो दो साल में फ़िक्स इंट्रेस्ट रेट देती हैं। यह स्कीम बैंक से भी अधिक इंट्रेस्ट रेट देती हैं । और बैंको की तुलना में 7.5 पर्सेंट इंट्रेस्ट अधिक हैं। इस स्कीम में न्यूनतम जमापूँजी 1,000 ₹ हैं और अधिकतम जमापूँजी 2 लाख ₹ हैं।

और क्या हैं इसके रूल्ज़?

अगर किसी को एक साल से पहले अपनी जमा की गयी जमापूँजी निकालनी हैं तो वह 40% जमापूँजी एक साल से पहले निकाल सकते हैं। अगर आपको समय से पहले अपनी सारी जमापूँजी निकालनी हैं तो उसमें 2% इंट्रेस्ट माइनस होकर 5.5% इंट्रेस्ट रटे मिलेगा। इस स्कीम में ना ही किसी भी तरह का इंकम टैक्स बेनिफ़िट प्रदान किया जाएगा।

खाता धारक की अचानक मौत होने पर क्या होगा खाते का हाल?

अगर खाता धारक की अचानक ही मौत हो जाती हैं तो उस केस में यह खाता बिना किसी पेनेल्टी के आप सरकार द्वारा बंद करा सकते हैं । और अगर किसी भी खाता धारक को कोई भी ख़तरनाक बीमारी या परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं और ऐसे में वे अपने खाता बंद करवाना चाह रहे हैं तो ऐसे में भी उनका खाता बिना किसी पाबंदी या पेनेल्टी के बंद करा दिया जाएगा।

अथवा अगर कोई खाता धारक खाता खोलने के 6 महीने के अंदर-अंदर खाता बंद करना चाह रहा हैं जब भी बिना किसी पेनेल्टी के खाते को बंद कर दिया जाएगा , मगर कोई 6 महीने से ज़्यादा समय के बाद ऐसा कुछ करता हैं तो पेनेल्टी के तौर पर उसको इंट्रेस्ट 2% कम प्राप्त होगा ।

क्यों कहा जा रहा हैं इस स्कीम को बैंकों की फ़िक्स्ट डिपॉज़िट से अच्छा और फ़ायदेमंद?

फ़िक्स डिपॉज़िट स्कीम तो सबको पता ही होगी, मगर एम एस एस सी को उससे बेहतर बताया जा रहा हैं जिसका कारण हैं इंट्रेस्ट रटे । जी हाँ , और बैंकों की तुलना में एम एस एस सी का इंट्रेस्ट रटे ज़्यादा हैं!
4 मई के हिसाब से दो साल की डिपॉज़िट पर –
एस बी आई 6.8% इंट्रेस्ट देता हैं
एच ड़ी एफ सी 7% इंट्रेस्ट देता हैं
आई सी आई सी आई 7.1% इंट्रेस्ट देता हैं
कोटक महिंद्रा बैंक 7.2% इंट्रेस्ट देता हैं
जबकि एम एस एस सी 7.2% इंट्रेस्ट देता हैं ।
इस मुताबिक़ से एम एस एस सी और बैंकों से बेहतर साबित होता हैं ।

एम एस एस सी का क्या होगा महिलाओं पर और उनके जीवन पर प्रभाव-

निर्मला सीतारमन का यह फ़ैसला लेने का कारण महिलाओं को उनका आत्मविश्वास दिलाने का था । कही ना कही महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना, उनको उनकी अहमियत समझना हैं। कई महिलायें अपने लिए अपने परिवार के लिए खुद से कुछ करने के फ़ैसले को मन में दबा कर रहती हैं, इस स्कीम से उनकी काफ़ी मदद होगी । जो महिलायें अपने पैसे को बचाना या जोड़ना चाहती हैं , जो अपने पैसे को किसी ख़ास मक़सद के लिए रखना चाहती हैं उनके लिए ये स्कीम सोने पे सुहागा कहलायेगी। यह महिलाओं के आत्मविश्वास को बढाने के किए एक बहुत ही महत्वपूर्ण फ़ैसला साबित हो सकता हैं ।

 

(तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करेंTwitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।)

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles