महिंद्रा थार रॉक्स: 14 सितंबर से शुरू होगा टेस्ट ड्राइव ,जानेंं बुकिंग से लेकर डिलीवरी की तारीख

Thar Roxx Now at Showroom: महिंद्रा ने 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर नई थार रॉक्स (Mahindra Thar Roxx) को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। अब यह एसयूवी डीलरशिप्स पर उपलब्ध होने लगी है, और 14 सितंबर से इसकी टेस्ट ड्राइव शुरू होगी। यदि आप थार रॉक्स की टेस्ट ड्राइव लेना चाहते हैं, तो अपने नजदीकी महिंद्रा डीलरशिप से संपर्क करें। इसके साथ ही, थार रॉक्स की बुकिंग 3 अक्टूबर से शुरू होगी, और डिलीवरी 12 अक्टूबर से प्रारंभ होने की उम्मीद है।

महिंद्रा ने 15 अगस्त को नई थार रॉक्स (Mahindra Thar Roxx) को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। अब यह एसयूवी डीलरशिप्स पर उपलब्ध होने लगी है, और 14 सितंबर से इसकी टेस्ट ड्राइव शुरू होगी ।

महिंद्रा थार रॉक्स थार के स्टैंडर्ड मॉडल का अपग्रेड वर्जन है, जो 5-सीट के विकल्प के साथ आता है। यह एसयूवी 2-व्हील ड्राइव और 4-व्हील ड्राइव दोनों विकल्पों में उपलब्ध है। थार रॉक्स की कीमत ₹12.99 लाख से शुरू होती है, जबकि एंट्री-लेवल डीजल मॉडल की कीमत ₹13.99 लाख है। रियर-व्हील-ड्राइव (RWD) वेरिएंट की कीमत ₹20.49 लाख है। ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली के आधार पर हैं। इस नई एसयूवी का मुकाबला मारुति जिम्नी और आगामी फोर्स गुरखा 5-सीटर से होगा।

शानदार डिजाइन और फीचर्स

थार रॉक्स में सर्कुलर LED DRLs, प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, सर्कुलर फ़ॉग लाइट्स, नई मल्टी-स्लैट ग्रिल और फेंडर-माउंटेड ORVMs शामिल हैं। एसयूवी का डिजाइन पहले की तरह बाॅक्सी है। इसमें डुअल-टोन अलॉय व्हील्स, फ्रंट कैमरा,बॉडी-कलर्ड रियर डोर हैंडल, ब्लैक-कलर्ड फ्रंट डोर हैंडल, चौकोर LED टेललाइट्स और फॉक्स स्किड प्लेट्स भी हैं।

थार रॉक्स के कुछ प्रमुख फीचर्स में पैनोरमिक सनरूफ , बड़ी टचस्क्रीन यूनिट, , ADAS सेफ्टी सूट, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल ,क्रूज कंट्रोल और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल शामिल हैं।

पेट्रोल के साथ डीजल इंजन का ऑप्शन

थार रॉक्स में महिंद्रा के 2.0-लीटर mStallion टर्बो-पेट्रोल और 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन का विकल्प है। यह इंजन छह-स्पीड मैनुअल और टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है। थार रॉक्स का मुकाबला फोर्स गुरखा फाइव-डोर, हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा, एमजी एस्टर, स्कोडा कुशाक और फॉक्सवैगन ताइगुन से भी होगा।

ये भी पढ़ें-आ गई ये नई EV Car, एक बार फुल चार्ज होने पर 460 km तक चलेगी, कीमत महज इतनी सी

ये भी पढ़ें-देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार, कीमत 3.99 लाख और 33kmpl की माइलेज
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News Twitter और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजातरीन खबर।

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles