Home ट्रेंडिंग Weekend Plan To Visit With Kids: गर्मियों की छुट्टियों में वीकेंड पर...

Weekend Plan To Visit With Kids: गर्मियों की छुट्टियों में वीकेंड पर बच्चों को घुमाएं दिल्ली की ये जगहें, Knowledge के साथ होगा Fun भी

Weekend Plan To Visit With Kids: अगर आप भी बच्चों की इस स्कूल छुट्टियों में वीकेंड में कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो दिल्ली ये जगहें काफी बेहतरीन है। यहां फन के साथ बच्चों को नॉलिज भी काफी मिलेगी।

Weekend Plan To Visit With Kids: इन दिनों स्कूलों की छुट्टियां चल रही है। बच्चें बाहर घूमने की जिद्द करते हैं। अगर आपका प्लान अपने बच्चों को शार्ट टर्म के लिए घुमाना फिराने रे लिए ले जाना है तो हम आपको दिल्ली में घूमने की ऐसी शानदार जगहों के बारे में बताएंगे जहां बच्चें अपना दिन तो मनाएंगे ही पर साथ ही नॉलिज भी ग्रहण करेंगे। तो चलिए दिल्ली में स्थित इन जगहों की बात करते हैं..

1. बाल भवन

दिल्ली के आईटीओ पर स्थित बालभवन में बच्चों को ले जाकर आप इनको पूरा फन करवा सकते है और इसके अलावा यहां नॉलिज की कई चीजें है जैसे मछली घर, ट्रेफ्रिक जानकारी हाउस, स्कल्पचर एरिया, स्टेडियम। यहां तक कि बच्चों को सैर कराने के लिए ट्रेन भी है, जिसमे बैठकर आप पूरे बाल भवन का मजा ले सकते हैं।

2. डॉल हाउस

आईटीओ पर स्थित दूसरी घूमने की बेहतरीन जगह डॉल हाउस है। यहां पर हर स्टेट के कल्चर को दिखाती हुए डॉल्स मिल जाएगी। यहाँ विभिन्न परिधानों में सजी गुडि़यां आपका मन मोह लेगी।यह संग्रहालय सुबह 1० बजे से लेकर शाम 6 बजे तक दर्शकों के लिए खुला रहता है। सोमवार को गुड़िया घर बंद रहता है।

3. नेशनल म्यूजियम

राष्ट्रीय संग्रहालय नई दिल्ली में स्थित है और भारत का ये सबसे बड़ा संग्रहालय है। प्राग-ऐतिहासिक काल से लेकर आधुनिक काल तक की कलाकृतियाँ यहां आपको देखने को मिलेगी। यहां स्नैक्स के लिए कैंटीन भी बनी है। बच्चों के साथ जाकर आप यहां सेल्फी का मजा लेकर अपनी छुट्टियां बना सकते हैं।

4. रेल म्यूजियम

दिल्ली के चाणक्यपुरी में स्थित रेल म्यूजियम घूमने की बेहतरीन जगहों में से एक है। यहां भारत की कई ट्रेनों की झलकियां आपको देखने को मिलेगी। साथ ही आप यहां अपने बच्चों के साथ ट्रेन यात्रा का आनंद ले सकते हैं। यहां सेल्फी से लेकर खाने पींने के स्टॉल भी अवेलेबल है।

Also Read This- Weekened Tour For Hill Stations: शनिवार-रविवार जाएं इन हिल स्टेशन पर, दो दिन में घूम आएंगे पूरा ट्रिप

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News , TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजातरीन खबर।  

Exit mobile version