Meerut Murder Case: मेरठ हत्याकांड में रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसको सौरभ राजपूत ( Sourabh Rajput murder case ) का आखिरी वीडियो बताया जा रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सौरभ अपनी बेटी और पत्नी मुस्कान ( Muskan Rastogi ) के साथ जमकर नाच रहा है। इस दौरान सौरभ की बेटी और पत्नी भी बेहद खुश दिखाई दे रही है। शायद इस समय तक सौरभ को अंदाजा भी नहीं था कि उसकी पत्नी कितनी शातिर है। यह पार्टी का वीडियो है जो की 4 सेकंड का है जिसमें तीनों हंसते हुए दिखाई दे रहे हैं।
मुस्कान ने अफेयर के कारण अपने पति सौरभ राजपूत की हत्या कर दी। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं की मुस्कान अपने पति और बेटी के साथ बेहद खुश है और इस दौरान वह वन पीस लॉन्ग ड्रेस पहनी हुई है।
मुस्कान ने बनाया था पति की हत्या का प्लान (Meerut Murder Case)
वायरल वीडियो में मासूम दिखने वाली सौरव राजपूत की पत्नी मुस्कान ही इस हत्याकांड की मास्टरमाइंड है। पति के सीने में चाकू घूमने से लेकर उसकी लाश ठिकाने लगाने तक का सारा प्लान मुस्कान ने पहले ही बना लिया था। साहिल को मुस्कान ने अपने मकसद को पूरा करने के लिए इस हत्याकांड में शामिल किया था इसके बाद लास्ट सीमेंट के गोल से डालकर छुपाने की कोशिश की। पुलिस को गुमराह करने का प्लान भी मुस्कान ने पहले ही बना लिया था।
मृतक सौरभ संग जमकर नाच रही हत्यारी पत्नी मुस्कान. रेस्टोरेंट में पति और बेटी के साथ डांस करती दिख रही. बेटी के जन्म दिन का बताया जा रहा वायरल वीडियो. डांस के वीडियो में पति-पत्नी में दिख रही अच्छी बॉन्डिंग. #NaxalFreeBharat #परमधाम_स्थापना_दिवस #YuzvendraChahal #SawantJawaabDo pic.twitter.com/VzO2ap50MM
— Anubhaw Mani Tripath (@AnubhawMani) March 20, 2025
25 फरवरी को भी की थी कत्ल का प्रयास
24 फरवरी 2025 को सौरव ब्रिटेन से मेरठ आया था और इस दौरान मुस्कान ने सौरभ के शराब में नशे की दवा मिलाई थी। मुस्कान का प्लान था कि सौरभ जैसे ही बेहोश होगा उसकी हत्या कर देंगे लेकिन सौरभ ने वह शराब नहीं पी जिससे उसकी जान बच गई। इस दौरान हत्या के प्रयास किए जाने की जानकारी मुस्कान ने साहिल को भी नहीं दी थी। वह अगले मौके की तलाश कर रही थी। इसके बाद जैसे ही उसे मौका मिला उसने अपने पति की हत्या कर दी।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News, Twitter और YouTube पर फॉलो करें। VidhanNews पर विस्तार से पढ़ें ताजा–तरीन खबरें।