Metro Video Viral: बस ये देखना बाकी था! 4 लड़कियों नें तौलिया लपेटकर करी दिल्ली मेट्रो की सवारी, यात्रियों के चकराए सिर

Metro Video Viral: मेट्रो में आए दिन कुछ ना कुछ नया कारनामा देखने को मिल जाता है। वीडियो-रील बनाने के चक्कर में लोग क्या-क्या नहीं कर जाते हैं।

Metro Video Viral: दिल्ली मेट्रो जहां अच्छी सर्विस के लिए जानी जाती है वहीं आए दिन कोई ना कोई कारनाम यहां होता ही रहता हैं। तरह-तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं । कोई नाच-गाना हो रहा है तो कोई गिटार लेकर गाना गा रहा है तो कहीं जूत बज रहे हैं तो कहीं मार-पिटाई। कुछ लोग जहां जान बूझ करते हैं तो कुछ लोग अपने को फेमस करने के चक्कर में इन कामों को करते हैं।

Metro Video Viral: तौलिया लपेटकर की सवारी

अभी हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है और इससमें चार लड़कियां तौलिया लपेटकर मेट्रो में सवारी कर रही है। इस घटना को जब यात्रियों ने देखा तो सभी अपने कैमरे में इनकी हरकतों को कैद करने लगे। वीडियो वायरल हो गई और सोशल मीडिया पर तेजी से फैलती चली गई।

इस वायरल वीडियो में आप साफ-साफ देख पाएंगे कि चार लड़कियों ने तौलिया लपेटा हुआ है और इसके अलावा चश्मा लगाकर मेट्रो स्टेशन पर खड़ी हैं और जैसे ही मेट्रो स्टेशन पर पहुचती है, वो चारों इसके अंदर चढ़ जाती हैं और सेल्फी लेने का काम करने लगती हैं। उनके इसी अजीब हरकत को देखते हुए यात्रियों भी उंगली दांतो तले दबा लेते हैं उनकी ये हरकत सब को हैरान कर देती है।

बस मानों कि वीडियो बनाने की एक होड़ शुरु हो जाती है ऐसा लगता है कि सब अपने कैमरे में कैद करके वीडियो अपलोड़ करना चाहते हैं। कुछ लोग तो अपने मोबाइल फोन में पूरे एंगल के साथ वीडियो बनाने लगे और फोटो खींचने लगे।

महिलाओं के इस अंदाज को देखकर कुछ बुजुर्ग महिलाएं सिर हिलाकर अपनी नाराजगी को दिखा रही थी तो कुछ युवा लड़के उन पर हंसते हुए कानों में बातें बना रहे थे। और लड़कियां हंसते हुए उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रही थे। ये दृश्य बेहद ही अजीब था और मेट्रो के अंदर एक अजीब सा माहोल बना रहा था।

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google  शळews Twitter और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजातरीन खबर।

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles